live
S M L

FIFA World Cup 2018 : पनामा विश्व कप टीम जब मैच खेल रही थी चोरों ने होटल में उनके कमरे खंगाल डाले

ओस्लो में पनामा विश्व कप टीम के होटल से 53,000 यूरो का सामान चोरी हुआ

Updated On: Jun 14, 2018 12:41 PM IST

Bhasha

0
FIFA World Cup 2018 : पनामा विश्व कप टीम जब मैच खेल रही थी चोरों ने होटल में उनके कमरे खंगाल डाले

विश्व कप की कमजोर टीमों में शामिल पनामा जब इस हफ्ते ओस्लो में नार्वे की टीम से खेल रही थी तब चोर उनके होटल के कमरे खंगालने में लगे थे. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. पनामा की टीम रूस में अपना विश्व कप पदार्पण करेगी और यह मध्य अमेरिकी टीम ग्रुप जी में इंग्लैंड  बेल्जियम और ट्यूनीशिया से भिड़ेगी.

पुलिस महिला प्रवक्ता असलॉग रोहने ने कहा कि चोरी शायद उसी समय हुई जब पनामा की टीम बुधवार को अभ्यास मैच में नार्वे से खेल रही थी जिसमें उसे 0-1 से हार मिली थी. पनामा फुटबॉल महासंघ ने ट्वीट किया, ‘ पनामा टीम के ओस्लो स्थित होटल के तीन कमरों में चोरी हुई. नार्वे की पुलिस कमरों से सुराग ढूंढने में लगी है.’

पुलिस ने कहा कि डाउनटाउन ओस्लो होटल में तीन कमरों से 53,000 यूरो के करीब सामान की चोरी हुई है और शायद चोरों ने कमरों की पुरानी चुम्बकीय चाबी या फिर चोरी की गई चाबी का इस्तेमाल किया. वीडियो फुटेज भी देखी जाएगी. पनामा की टीम अपने अभियान की शुरुआत सोची में 18 जून को बेल्जियम के खिलाफ करेगी.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi