live
S M L

FIFA World Cup 2018 : टीम की हार ही नहीं, बिजली गुल होने से भी परेशान हैं नाइजीरियाई प्रशंसक

नाइजीरिया में केवल वही लोग मैच देख पा रहे हैं जिनके पास जेनरेटर है

Updated On: Jun 20, 2018 09:53 PM IST

AFP

0
FIFA World Cup 2018 : टीम की हार ही नहीं, बिजली गुल होने से भी परेशान हैं नाइजीरियाई प्रशंसक

नाइजीरियाई प्रशंसक अपनी टीम की शुरुआती मैच में हार से जहां निराश हैं वहीं उन्हें बिजली विभाग की बेरुखी ने भी परेशान कर रखा है क्योंकि बिजली गुल होने से कई प्रशंसक पहले दौर का मैच नहीं देख पाए. कुछ दर्शकों की शिकायत थी कि बारिश के कारण शनिवार को क्रोएशिया के खिलाफ सेटेलाइट टेलीविजन चैनल के सिग्नल गड़बड़ा गए और इसके बाद बिजली गुल हो गई.

नाइजीरिया की ट्रांसमिशन कंपनी ने कहा कि पाइपलाइन खराब होने और कुछ तकनीकी कारणों से किसी तरह की बड़ी परेशानी से बचने के लिए छह पावर प्लांट को बंद कर दिया गया है. लेकिन इसने फुटबॉल प्रेमियों की निराशा बढ़ा दी है और केवल वही मैच देख पा रहे हैं जिनके पास जेनरेटर है. दो दिनों से नाइजीरिया में ग्रिड में 1087 मेगावॉट का नुकसान हुआ है. मंगलवार को वहां 3876.9 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होने लगा था, क्योंकि खराब हुई पाइप लाइन को जोड़ दिया गया था.

नाइजीरिया विश्व कप में अपना अगला मैच शुक्रवार को आइसलैंड से खेलेगा. शनिवार को सुपर ईगल्स के नाम से मशहूर नाइजीरिया को क्रोएशियाई टीम से 0-2 हार का सामना करना पड़ा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi