फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अब तक कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं जिसने इस वर्ल्ड कप को और ज्यादा रोमांचक बना दिया है. अब तक खेले गए मैचों में सबसे बड़ा उलटफेर रविवार को मौजूदा चैंपियन जर्मनी और मेक्सिको के बीच देखने को मिला. मेक्सिको ने सभी को हैरान करते हुए जर्मनी को 1-0 से मात दी. मेक्सिको के खिलाड़ी हिरविंग लोजानो ने जैसे ही जर्मनी के खिलाफ गोल दागा. अपनी टीम की इस जीत से मेकिस्को में जश्न का माहौल बन गया. अपनी टीम की इस जीत से उत्साहित फैंस ने इस तरह जश्न मनाया कि देश में भूकंप आ गया.
El #sismo detectado en la Ciudad de México se originó de manera artificial. Posiblemente por saltos masivos durante el Gol de la selección de #México en el mundial. Por lo menos dos sensores dentro de la Ciudad lo detectaron a las 11:32. pic.twitter.com/mACKesab3b
— SIMMSA (@SIMMSAmex) June 17, 2018
इस बात की पुष्ठि मेक्सिको के भूवैज्ञानिक और वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान ने की. मेक्सिको के फैंस मेक्सिको सिटी के जोकालो स्क्वायर पर जुटे थे. यहां मैच के लिए स्पेशल स्क्रीन लगाई गई थी. मेक्सिको की जीत के साथ ही लोग खुशी के मारे उछलने लगे. सभी फैंस एक साथ उछलकर जश्न मना रहे थे, जिसके बाद सेंसर में भूकंप जैसी हरकत पाई गई.
मेक्सिको के भूवैज्ञानिक और वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके मुताबिक मेक्सिको में सुबह 11.32 पर भूकंप आया. संस्थान ने बताया कि ये प्राकृतिक नहीं बल्कि मेक्सिकन फैंस के जश्न के बाद आया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.