live
S M L

FIFA World Cup 2018 : रूस में प्यार ढूंढ रहे विदेशी प्रशंसक

दूसरे देशों से रूस पहुंचें प्रशंसक फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाने के साथ स्थानीय लड़कियों से मेल-जोल बढ़ाने में भी खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं

Updated On: Jun 19, 2018 09:44 PM IST

AFP

0
FIFA World Cup 2018 : रूस में प्यार ढूंढ रहे विदेशी प्रशंसक

रूस में चल रहे फीफा विश्व कप के दौरान दूसरे देशों से यहां पहुंचें प्रशंसक फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाने के साथ स्थानीय लड़कियों से मेल-जोल बढ़ाने में भी खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ऐसी ही स्थिति अर्जेटीना से यहां आए प्रशंसक अगुस्टिन ओथेलो की है जो मास्को पार्क में बैठ कर अपनी टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करने की जगह अपने फोन में रूस की लड़कियों का नंबर गिनने में व्यस्त हैं. नीले और सफेद धारी वाली जर्सी पहने 26 साल के इंजीनियर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुशी से कहा, ‘चार’.

अगुस्टिन के दोस्तों में यह होड़ लगी है कि सबसे ज्यादा लड़कियों के फोन नंबर कौन इकठ्ठा कर सकता है. अगुस्टिन को उम्मीद है कि उसके ‘आकर्षक व्यक्तित्व’ का उसे फायदा मिलेगा और यहां उसे ‘अपना प्यार’ मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘हमें यह नहीं पता कि मैचों के बीच में क्या करना है इसलिए हमने सोचा कि रूस के लोगों को बेहतर तरीके से जानते हैं.’

अगुस्टिन की तरह अर्जेंटीना के दूसरे प्रशंसकों को भी डेटिंग ऐप टिंडर पर रूस की लड़कियों की सेल्फी देख रहे हैं. अगुस्टिन ने कहा, ‘इस मामले में कड़ी प्रतियोगिता हैं क्योंकि विश्व कप के लिए बड़ी संख्या में पुरुष रूस आए हैं और यहां की बहुत कम लड़कियां अंग्रेजी या स्पेनिश भाषा जानती हैं.’

 

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi