फीफा वर्ल्ड कप में अब चैंपियन के फैसले का वक्त आ गया है. रविवार को मॉस्को में यह तय हो जीएगा कि फ्रांस की टीम दूसरी बार यह खिताब हासिल करेगी या क्रोएशिया के रूप दुनिया को एक नई चैंपियन टीम मिलेगी. हालांकि चार हफ्ते पहले टूर्नामेंट के शुरू होने के समय इस फाइनल की कल्पना शायद ही किसी ने की हो. लेकिन जो भी है यह विश्व कप का फाइनल है और फ्रांस के पास 1998 के बाद दूसरा खिताब जीतकर अर्जेंटीना और उरूग्वे के साथ शामिल होने का मौका है
क्यों खास है यह फाइनल
लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे स्टार फुटबॉलर स्वदेश लौट चुके हैं, इसी तरह इंटरनेशनल मैचों में पारंपरिक रूप से ताकतवर टीमें जर्मनी, ब्राजील और अर्जेंटीना भी बाहर हो चुकी हैं.
फ्रांस की टीम टूर्नामेंट की दूसरी सबसे युवा टीम है, जिसमें तेज तर्रार एमबाप्पे की मौजूदगी उसके लिए जोरदार रही है वहीं क्रोएशियाई टीम भी लुका मोड्रिच से प्रेरित है जो इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन मिडफील्डर्स में शुमार हैं.
हालांकि कुछ फैंस इस बात से निराश होंगे कि फाइनल दो ताकतवर टीमों के बीच नहीं हो रहा या इसमें कोई लैटिन अमेरिकी टीम मौजूद नहीं है. क्योंकि ऐसा स्पेन के 2010 में नेदरलैंड्स को मात देकर खिताब जीतने के बाद दूसरी बार हो रहा है जब ब्राजील, जर्मनी, इटली या अर्जेंटीना जैसी धुरंधर टीमों ने फाइनल में जगह नहीं बनाई है.
20 साल बाद फाइनल जीत पाएगी फ्रांस!
पिछली बार जब फ्रांस ने खिताब जीता था, तब डिडिएर डेस्चैम्प्स टीम के कप्तान थे और अब वह कोच हैं. इससे वह खिलाड़ी और मैनेजर के तौर पर खिताब हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं तथा मारियो जागालो और फ्रांज बैकेनबॉर की सूची में जुड़ सकते हैं. साल 006 के फाइनल में फ्रांस इटली से पेनल्टी में हार का सामना करना पड़ा था और उसकी खिताब की भूख यूरो 2016 फाइनल में मेजबान पुर्तगाल से हारने के बाद और ज्यादा बढ़ गई है.
एमबाप्पे ने आक्रामक प्रदर्शन से जीता है दिल
हालांकि फ्रांस की आधी टीम अब बदल गयी है लेकिन एमबाप्पे अपने आक्रामक प्रदर्शन से स्टार बने हुए हैं. उन्होंने अंतिम 16 में अर्जेंटीना पर मिली 4-3 की जीत के दौरान मैदान पर तेज तर्रार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था लेकिन इसके अलावा फ्रांस ने डेस्चैम्प्स की टीम के तौर पर बेहतर खेल दिखाया जिसमें उनका जोर डिफेंस पर था. फ्रांस ने अपने ग्रुप में आस्ट्रेलिया और पेरू को हराया जबकि डेनमार्क से गोलरहित ड्रॉ खेला जो टूर्नामेंट का एकमात्र गोलरहित ड्रॉ रहा. 1998 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 2-1 से मात दी थी जो स्वतंत्र देश के तौर पर पहला वर्ल्ड कप खेल रहा था.
इस वर्ल्ड कप में हर मुकाबला जीता है क्रोएशिया ने
क्रोएशिया ने अपने सभी तीनों ग्रुप मैच जीते हैं. उसने अर्जेंटीना को हराने के बाद डेनमार्क और रूस को पेनल्टी में पराजित किया. इसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में अतिरिक्त समय में मात दी. ज्लाटको डॉलिच की टीम के लिये यह सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है और अब टीम एक बार फिर खुद को प्रेरित करते हुए अंतिम प्रयास में खुद को साबित करना चाहेगी.
डालिच ने स्वीकार किया, ‘ हमने मुश्किल सफर तय किया है. यह जिंदगी में एकमात्र मौका है. हमारे लिए सब कुछ कठिनाईयों भरा रहा है, लेकिन मुझे भरोसा है कि हम प्रेरणा हासिल कर मजबूत प्रदर्शन करेंगे.’ क्रोएशियाई टीम को पूरा भरोसा है कि दुनिया भर से काफी लोग उनका समर्थन करेंगे. इवान राकिटिच ने कहा, ‘ मुझे ऐसा लगता है कि लाखों लोग हमारे जीत की कामना करेंगे.’
संभावित टीमें :
फ्रांस : ह्यूगो लोरिस, बेंजामिन पावर्ड, राफेल वरान, सैमुअल उम्तीती, पॉल पोग्बा, एंटोनी ग्रीजमैन, ओलिवियर गेरार्ड, कीलियन एम्बाप्पे, कोरेंटिन तोलिसो, एनगोलो कांते, लुकास हर्नांडेज
क्रोएशिया : डेनिजेल सुबासिच, सिमे वसाल्जको, इवान स्ट्रिनीच, इवान पेरीसिच, डेजान लोवरेन, इवान रेकिटिच, लुका मोड्रिच, मासेर्लो ब्राजोविच, मारियो मांजुकिच, एंटे रेबिच, डोमागोज विदा
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.