रानोल्डो की पुर्तगाल का ये फैन कानों में जूते को पहना हुआ था
सेनेगल से आया समूह एक साथ रहकर टीम का हौंसला बढ़ाते हैं
ब्राजील का ये फैन अपने इस कास अवतार से लोगों की नजरों में बना रहा
नाइजीरिया का ये फैन अपनी टीम के लिए ये खास हेडवियर पहन कर आया था
मेजबान रूस का यह प्रचलित फुटबॉलर फैन जोमो नाम से जाना जाता है
अपनी पसंदीदा टीम अर्जेंटीना के रंगो में खुद को रंगा ये फैन अपनी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचा था
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
सोशल मीडिया पोस्ट से हुए विवाद के बाद, देहरादून में लगातार कश्मीरी छात्रों पर हमले और डराने धमकाने की खबरें आती रही हैं.
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
शशि थरूर यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलवामा हमले से जुड़ी अपनी कोताही से ध्यान भटकाना चाहती है