स्टार स्ट्राइकर हैरी केन के इंजुरी टाइम में दूसरे गोल की मदद से इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप में अपने अभियान का आगाज सोमवार को ट्यूनीशिया पर 2- 1 से जीत के साथ किया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें ग्रुप जी के इस मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर थीं. हैरी केन टीम के तारणहार साबित हुए. हैरी केन के दूसरे गोल से पहले हालांकि ट्यूनीशिया ने बेमेल माने जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी. उसके डिफेंडरों ने जहां इंग्लिश स्ट्राइकरों को बांधे रखा, वहीं फारवर्ड पंक्ति ने लगातार मौके बनाए हालांकि उन्हें अंजाम तक नहीं ले जा सके
मैच के महत्वपूर्ण तथ्य
इंग्लैंड ने 11 वें मिनट में ही केन के गोल की मदद से बढत बना ली थी. केन ने पहले बायीं ओर एशले यंग को गेंद सौंपी, जिन्होंने गोल के ठीक बीच भागकर आ रहे जॉन स्टोंस को गेंद सौंपी जिनके हेडर को ट्यूनीशिया के गोलकीपर मोएज हसन ने बायीं ओर डाइव लगाकर रोका. केन ने हालांकि रिबाउंड पर गोल करके इंग्लैंड को बढ़त दिला दी.
हैरी केन का रिकॉर्ड है कि जब भी उन्होंने इंग्लैंड की कप्तानी की है, गोल जरूर किया है. ये सिलसिला बना रहा. एलन शियरर ने फ्रांस में 1998 में खेले गए विश्व कप में ट्यूनीशिया के खिलाफ विश्व कप का पदार्पण मैच खेलते हुए गोल दागा था. सोमवार को नंबर नौ हैरी केन ने एलन शियरर के प्रदर्शन की बराबरी की वह भी उसी टीम के खिलाफ.
एक गोल से पिछड़ रही ट्यूनीशिया को 33वें मिनट में पेनल्टी मिली जब काइल वॉकर ने फखरेद्दीन बेन यूसुफ को सर्कल के भीतर कोहनी मारकर गिराया. सासी ने 35वें मिनट में इसे गोल में बदलकर टीम को 1- 1 से बराबरी पर ला दिया.
इंजुरी टाइम में हैरी केन ने कॉर्नर किक पर शानदार हेडर लगाते हुए इंग्लैंड को चमत्कारिक जीत दिलाई. ट्रिपपीयर से दाहिने छोर से मिले क्रास पर हैरी मागुइरे का हेडर निशाना चूक गया. पोस्ट से टकराकर गेंद लौटी और सामने मुस्तैद खड़े हैरी केन ने हेडर पर उसे गोल के भीतर डाल दिया.
इसमें कोई शक नहीं कि कोच गेरेथ साउथगेट की इंग्लैंड टीम ट्यूनीशिया के खिलाफ मैच में पूरे तीन अंक हासिल करने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन उसे विपक्षी टीम से काफी कड़ी चुनौती मिली.
इस ग्रुप में अब इंग्लैंड और बेल्जियम की टीमें शीर्ष पर हैं. बेल्जियम ने इससे पहले विश्व कप में पहली बार उतरे पनामा को 3-0 से हराया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.