अंतिम मिनट पर जैम जिमेनेज के किए गए अहम गोल की बदौलत लुइस सुआरेज से सजी उरुग्वे टीम ने इजिप्ट को 1-0 से हरा दिया. मोहम्मद सलाह के बिना उतरी इजिप्ट डिफेंस में काफी मजबूत दिख रही थी और मुकाबला ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा था. भले ही जिमेनेज ने हैडर लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी, लेकिन उरुग्वे इजिप्ट के डिफेंस को तोड़ने में लगभग असफल ही दिखी.
सलाह की कमी खली टीम को
इजिप्ट के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह कंधे की चोट से उबर रहे हैं और इस मैच में उनके खेलने की पूरी संभावना थी, हालांकि टीम में उनको जगह नहीं मिली. भले ही टीम के डिफेंस विभाग ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन एक फारवर्ड महवन मोहसिन ने साथ मैदान पर उतरी इजिप्ट को सलाह की कमी जरूर खली. वहीं इजिप्ट के गोलकीपर शीवनी के अपने बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया. शीवनी ने उरुग्वे की कई कोशिश को नाकाम किया था. यहीं नहीं शीवनी के रहते हुए सुआरेज भी सेंध नहीं लगा पाए.
कैवानी ने बनाया था मौका
मुकाबले का पहला हाफ गोलरहित रहा. उरुग्वे के स्ट्राइकर एडिंसन कैवानी ने पहले हाफ में कुछ मौके बनाए, लेकिन गोल में नहीं बदल सके. वहीं 2014 में लगे प्रतिबंध के बाद पहला मैच खेल रहे लुईस सुआरेज पहले हाफ में कोई कमाल नहीं कर सके . सुआरेज मुकाबले में जब पहली बार अपने एक्शन में आए, तब उनके द्वारा लगाया गया शॉट लक्ष्य पर नहीं लग पाया. इसके बाद एक और मौके पर सुआरेज ने गेंद को नेट के पीछे हिट किया.
दूसरे हाफ में भी सुआरेज रहे फ्लॉप
दूसरा हाफ शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही सुआरेज को मौका मिला और छह गज बॉक्स के अंदर से शॉट मारा, लेकिन इजिप्ट के गोलकीपर ने एक बार फिर उनकी कोशिश को असफल कर दिया था. इसके बाद सुआरेज गोल करने के इरादे से शॉट मार ही रहे थे कि गोलकीपर ने उसके प्रयास को बर्बाद कर दिया. इसके बाद तो सुआरेज के चेहरे पर भी निराशा साफ दिख रही थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.