पहले दोनों मैच में जीत से नॉकआउट में जगह सुरक्षित करने वाला क्रोएशिया का सामना आइसलैंड से होगा जो उलटफेर के इरादे से उतरेगी. अपने अंतिम लीग मैच में पेरू पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के साथ ही ग्रुप सी के एक अन्य मैच में अनुकूल परिणाम की दुआ करनी होगी. आइसलैंड के साथ ड्रा और क्रोएशिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद अब अगर अर्जेंटीना नाईजीरिया के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. पहले दोनों मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद जीत दर्ज करने वाला फ्रांस नॉकआउट चरण से पहले डेनमार्क के खिलाफ अपने असली रंग में लौटकर विजय अभियान जारी रखने और ग्रुप सी में शीर्ष स्थान बरकरार रखने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा.
तीनों मैच का समय (भारतीय समयानुसार)
ऑस्ट्रेलिया बनाम पेरू - शाम 07:30 बजे
डेनमार्क बनाम फ्रांस- शाम 07:30 बजे
नाइजीरिया बनाम अर्जेंटीना - रात 11:30 बजे
आईसलैंड बनाम क्रोएशिया - रात 11:30 बजे
लाइव टेलीकास्ट
मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा.
हिंदी के लिए- सोनी टेन 3/HD
अंग्रेजी के लिए- सोनी टेन 2/ HD
लाइव स्ट्रीमिंग
टूर्नामेंट के सभी मैच की सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे फीफा वर्ल्ड कप की अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट