कोलंबिया ने बड़े अंतर से पोलैंड को हराकर जहां एक और विपक्षी टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, वहीं खुद नॉकआउट के एक कदम और करीब पहुंच गई हैं. ग्रुप एच में कोलंबिया की यह दो मैचों में पहली जीत हैं और तीन अंकों के साथ वह अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है, जापान और सेनेगल 44 अंक साथ शीर्ष दो पर है. इस जीत के साथ कोलंबिया की उम्मीद भी बढ़ गई है.
पहले हाफ के शुरुआती 39 मिनट में कांटे की टक्कर रही. पहला गोल खाने के बाद अपने लय से भटक गई और दूसरे हाफ में तो उसने शायन अपने हथियार भी डाल दिए थे. हालांकि इस मैच में स्कोरर जितने ही रोड्रिगेज भी अहम रहे, जिन्होंने दो गोल में अपनी बड़ी भूमिका निभाते हुए गोल के मौके बनाए.
शुरुआती 39 मिनट में दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर दिख रही थी, लेकिन जैसे ही 40वें मिनट में यैरी ने गोल दागा, उसके बाद तो पोलैंड वापसी कर ही नहीं पाई। यैरी के गोल में भी रोड्रिगेज का बड़ा हाथ रहा. रोड्रिगेज ने लेफ्ट पैर से क्रॉस लगाकर यैरी को पासिंग दी और यैरी ने हैडर लगाकर गेंद को नेट के अंदर पहुंचा दिया.
इसके बाद कोलंबिया के खेमे में 70वें मिनट में जश्न का माहौल बना, जब फालकाओं ने दूसरा गोल दागकर मुकाबले में कोलंबिया की पकड़ को मजबूत कर दिया. इस गोल में बेहतरीन पासिंग, अच्छा नियत्रंण और एक शानदार फिनिशिंग का मिश्रण देखने को मिला. कोलंबियाई खेमे में अभी इस गोल का जश्न पूरा हुआ भी नहीं था कि 75वें मिनट में पोलैंड पर तीसरा गोल दाग दिया गया.
कुआड्राडो ने कोलंबिया के लिए तीसरा गोल करके जीत लगभग पक्की कर ही दिया था. कुआड्राडो को रोड्रिगेज से सहीं पोजीशन पर शानदार पास मिला, जिसे उन्होंने गोल में तब्दील किया. बेडनारेक ने गोल रोकने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन असफल रहे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.