छह अक्टूबर को नई दिल्ली में फीफा अंडर-17 विश्व कप का आगाज होगा. मेजबान भारतीय टीम को ग्रुप 'ए में रखा गया है और वो पहले दिन ही अपने अभियान की शुरुआत करने उतरेगी. विश्व कप में खेलने का अनुभव नहीं होने के बावजूद कोच माटोस की भारतीय युवा ब्रिगेड के हौसले बुलंद हैं. वे जानते हैं हमारे पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है और वे इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहते. सवा अरब देशवासियों की उम्मीदों का बोझ लिए ये युवा अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं. तमाम बाधाओं के बावजूद ये भारतीय युवा दुनिया को दिखाने को तैयार हैं कि वे भी किसी से कम नहीं हैं. इन्हें पता है इनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पाने के लिए बहुत कुछ है. हम आपको भारतीय टीम के उन रणबांकुरों के बारे में बताएंगे जो फीफा के किसी भी टूर्नामेंट में देश की ओर से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे.
धीरज सिंह मोइरंगटेन (मणिपुर)
भूमिका : गोलकीपर (जर्सी : 01)
मैच खेले : 15, गोल किए : 00
प्रभसुखमन सिंह गिल (पंजाब)
भूमिका : गोलकीपर जर्सी : 20
मैच खेले : 06, गोल किए : 00
सनी धालीवाल (पंजाब)
भूमिका : गोलकीपर (जर्सी : 21)
मैच खेले : 00, गोल किए : 00
बोरिस सिंह थंगजाम (मणिपुर)
भूमिका : डिफेंडर (जर्सी नंबर : 02)
मैच खेले : 29, गोल किए : 04
जितेंद्र सिंह (पश्चिम बंगाल)
भूमिका : डिफेंडर (जर्सी नंबर : 03)
मैच खेले : 28, गोल किए : 00,
अनवर अली (पंजाब)
भूमिका : डिफेंडर (जर्सी नंबर : 04)
मैच खेले : 05, गोल किए : 00
संजीव स्टालिन (कर्नाटक)
भूमिका : डिफेंडर (जर्सी नंबर : 05)
मैच खेले : 29, गोल किए : 03
हेंड्री एंथोनी (कर्नाटक)
भूमिका : डिफेंडर (जर्सी नंबर : 12)
मैच खेले : 02, गोल किए : 00
नमित संदीप देशपांडे (महाराष्ट्र)
भूमिका : डिफेंडर (जर्सी नंबर : 18)
मैच खेले : 05, गोल किए : 00
सुरेश सिंह वांगजाम (मणिपुर)
भूमिका : मिडफील्डर (जर्सी नंबर : 06)
मैच खेले : 28, गोल किए : 06
केएन मेती (मणिपुर)
भूमिका मिडफील्डर : (जर्सी नंबर : 07)
मैच खेले : 23, गोल किए : 00
अमरजीत सिंह कियाम (मणिपुर)
भूमिका : मिडफील्डर (जर्सी नंबर : 08 )
मैच खेले : 30, गोल किए : 01
अभिजीत सरकार (पश्चिम बंगाल)
भूमिका : मिडफील्डर (जर्सी नंबर : 10)
मैच खेले : 19, गोल किए : 07
कोमल थाटल (सिक्किम)
भूमिका : मिडफील्डर (जर्सी नंबर : 11)
मैच खेले : 30, गोल किए : 08
लालेंगमाविया (मिजोरम)
भूमिका : मिडफील्डर (जर्सी नंबर : 13 )
मैच : 12, गोल : 00
जैक्सन सिंह (मणिपुर)
भूमिका : मिडफील्डर (जर्सी नंबर : 15 )
मैच खेले : 03, गोल किए : 00
मोहम्म्द शाहजहां (मणिपुर)
भूमिका : मिडफील्डर (जर्सी नंबर : 19 )
मैच खेले : 01, गोल किए : 00
अनिकेत अनिल जाधव (महाराष्ट्र)
भूमिका : फारवर्ड (जर्सी नंबर : 09)
मैच खेले : 27, गोल किए : 02
रहीम अली (पश्चिम बंगाल)
भूमिका : फारवर्ड (जर्सी नंबर : 14)
मैच खेले : 00, गोल किए : 00
नांगदंबा नाओरेम (मणिपुर)
भूमिका : फारवर्ड (जर्सी नंबर : 16 )
मैच खेले : 03, गोल किए : 01
राहुल केनोली प्रवीन (केरल)
भूमिका : फारवर्ड (जर्सी नंबर : 17)
मैच खेले : 04, गोल किए : 00
भारत के मुकाबले
6 अक्टूबर
भारत बनाम अमेरिका- शाम 8 बजे से, नई दिल्ली
9 अक्टूबर
भारत बनाम कोलंबिया- शाम 8 बजे से, नई दिल्ली
12 अक्टूबर
भारत बनाम घाना - शाम 8 बजे से, नई दिल्ली
(नोट : भारतीय समयानुसार)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.