फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने में अब एक हफ्ते का वक्त बचा है और मैक्सिको की टीम एक बड़े विवाद में फंस गई है.
टीवी नोटास गॉसिप पत्रिका के अनुसार मैक्सिको की विश्व कप टीम के नौ सदस्यों ने निजी परिसर में कई वेश्याओं के साथ पार्टी की इसमें खिलाड़ियों की तस्वीरें भी छापी गई.
Ya es #MartesDeTVNotas! Y nuestra #Edición1117 está lista, ¡No te la puedes perder, sólo la verdad! https://t.co/9pmE8BFXv8 pic.twitter.com/si72zKFdZp
— Revista TVNotas (@TVNotasmx) June 5, 2018
खबर के मुताबिक इसी शनिवार को अपने घर में ही स्कॉटलैंड के खिलाफ हुअ वॉर्मअप मुकाबले में 1-0 से जीत हासिल करने के बाद टीम को एक दिन का आराम दिया गया था और इसी दौरान टीम के सदस्यों ने करीब 30 कॉल गर्ल्स के साथ रात भर जमकर पार्टी की.
मैक्सिको के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि खिलाड़ियों को सजा नहीं दी जाएगी क्योंकि अपने खाली समय में उन्होंने पार्टी की .
मैक्सिको फुटबाल महासंघ के महासचिव गुइलेरमो कांटू ने कहा,‘ खिलाड़ियों को दंड नहीं मिलेगा क्योंकि उन्होंने अभ्यास नहीं छोड़ा. खाली समय में वे कुछ भी करने के लिये स्वतंत्र हैं.’
पार्टी में मौजूद खिलाड़ियों में गोलकीपर गुइलेरमो ओचोआ और स्ट्राइकर राउ जिमेनेज भी थे .
सितंबर 2011 में भी मैक्सिको की कोपा अमेरिका की टीम के 9 खिलाड़ियो ने टीम के होटल में ही कॉल गर्ल्स को बुलाकर पार्ची की थी जिसके बाद उन्हें जुर्माना प्रतिबंध झेलना पड़ा था.खबर के मुताबिक इस पार्टी के दौरान मैक्सिको के ये खिलाड़ी इन 30 कॉल गर्ल्स के साथ करीब 24 घंटे तक दरवाजा बंद करके पार्टी करते रहे.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है