डेंगमेई ग्रेस के दो गोल की मदद से भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने सोमवार को हॉन्गकॉन्ग को 5-2 से करारी शिकस्त देकर अपने दौरे की शानदार शुरुआत की.
ग्रेस भारतीय जीत की नायिका रही. उन्होंने दो गोल किए जबकि संजू, सुमित्रा और रतनबाला ने एक - एक गोल दागे जिससे भारतीय टीम यादगार जीत दर्ज करने में सफल रही.
भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की जब छठे मिनट में ग्रेस ने इंदुमती के पास पर गोल दागा. चेयुंग वेई की ने 17वें मिनट में हॉन्गकॉन्ग को बराबरी दिलायी लेकिन पांच मिनट बाद ग्रेस ने अंजू तमांग के सहयोग से दूसरा गोल करके भारत को फिर आगे कर दिया. हाफ टाइम से ठीक पहले संजू ने डिफेंडर डिलिमा छिब्बर के क्रॉस पर गोल किया जिससे भारत 3-1 से आगे हो गया.
हॉन्गकॉन्ग ने दूसरे हाफ में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और उसे इसका फायदा 70वें मिनट में मिला जब चुआंग पुई की ने कॉर्नर पर गोल किया. भारत ने हालांकि 82वें मिनट में सुमित्रा के गोल से अपनी बढ़त दोगुनी कर दी. इसके बाद रतनबाला ने संजू के पास पर पांचवां गोल किया. भारतीय टीम हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अपना अगला मैच बुधवार को खेलेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.