दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. इस बार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बायर्न म्यूनिख के खिलाफ गोल कर अपना 100वां यूरोपीय गोल किया. इसी के साथ रोनाल्डो यूरोपीय प्रतियोगिता में 100 गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं. उनसे पीछे लियोनल मेसी है जिन्होने करीब 95 गोल दागे हैं.
इस गोल की मदद से पिछले बार के चैंपियंस रियल मैड्रिड ने 10 खिलाड़ियों से खेल रही बायर्न म्यूनिख को चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में 2-1 से हराया.
रोनाल्डो ने मैच के बाद कहा ,‘मैं यह रिकार्ड बनाना चाहता था . यहां तक पहुंचना सम्मान की बात है और बायर्न जैसी टीम के खिलाफ यह मुकाम हासिल करके और अच्छा लगा.’ बायर्न ने आतरुरो विडाल के गोल के दम पर पहले हाफ में बढ़त बनाई लेकिन हाफटाइम से ठीक पहले रोनाल्डो ने बराबरी का गोल दागा .
बायर्न को आखिरी आधा घंटा 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि सेंटर बैक जावी मार्तिनेज को दो फाउल के कारण बाहर जाना पड़ा. निर्धारित समय से 13 मिनट पहले रियल ने दूसरा गोल किया.
दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
पीएम ने अपने संबोधन में सड़क निर्माण से लेकर कृषि और सौर ऊर्जा से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक पर बात की
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां विशुनपुरा के दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्कूल वैन पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई
एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है , ‘लोकसभा के 15 मौजूदा सदस्यों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर मामला दर्ज होने की बात की है'
सलमान खुर्शीद के बाद अब अहमद पटेल ने भी अपने बयान से कांग्रेस पर ही निशाना साध दिया था