पुर्तगाल के दिग्गज फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. युवेंटस से जुड़ने के बाद भी उनकी गोल करने की आग मंद नहीं पड़ी है. वह इटली की सेरी ए लीग में भी अपना परचम फहराए हुए हैं. उनकी ताजा उपलब्धि ये है कि वह यूरोप की शीर्ष पांच लीग में 400 गोल करने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं.
रोनाल्डो ने शनिवार को जेनोआ के खिलाफ इटली की सेरी ए लीग के नौवें दौर के मुकाबले में गोल करके यह कीर्तिमान स्थापित किया. हालांकि जेनोआ और युवेंटस का ये मैच 1-1 से बराबर छूटा.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने युवेंटस के लिए पांचवां गोल दागा, जबकि वह मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 84 और रियल मैड्रिड के लिए 311 गोल कर चुके हैं. युवेंट्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल रोनाल्डो ने 18वें मिनट में छह गज के बॉक्स के भीतर से किया. मैच में युवेंटस ने 64 प्रतिशत बॉल पजेशन रखा और गोल की ओर कुल 21 शॉट लगाए.
दूसरे हाफ में जेनोआ वापसी करने में कामयाब रहा. 67वें मिनट में डेनियल बेस्सा ने हेडर के जरिए मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल किया. इस ड्रॉ के बावजुद मौजूदा चैंपियन युवेंट्स तालिका में 25 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है.
400 - Cristiano #Ronaldo is the first ever player to score 400 goals in the top five European leagues. Monument. #JuveGenoa
— OptaPaolo (@OptaPaolo) October 20, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.