इंग्लैंड की टीम फीफा विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को जब कोलंबिया के खिलाफ भिड़ेगी तो उसके लिए पेनल्टी शूट आउट में अपने खराब रिकॉर्ड को भुलाना आसान नहीं होगा. इंग्लैंड को पिछले 12 बड़े टूर्नामेंट में से छह में पेनल्टी के कारण हार का सामना करना पड़ा जबकि टीम इस दौरान सिर्फ एक बार जीत दर्ज करने में सफल रही जब उसने यूरो 1996 में स्पेन को हराया.
टीम के मौजूदा कोच गैरेथ साउथगेट का करियर उसे पेनल्टी किक के लिए जाना जाता है तो वह आंद्रियास कोप्के के हाथ में खेल गए और वेम्बले में सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. इस अनुभव से साउथगेट ने अपनी कोचिंग का तरीका तैयार किया और अब जब कोलंबिया के खिलाफ टीम को अंतिम 16 का मुकाबला खेलना है तो एक बार फिर पेनल्टी शूटआउट देखने को मिल सकता है. साउथगेट 1998 में ग्लेन होडल की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे जिनका मानना था कि शूटआउट लॉटरी की तरह होते हैं जिन्हें ट्रेनिंग में दोहराना नामुमकिन होता है और इसलिए इसका अभ्यास करने की जरूरत नहीं. इंग्लैंड की टीम को इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ शूटआउट में ही हार का सामना करना पड़ा.
साउथगेट ने हालांकि अब पेनल्टी शूटआउट को अभ्यास का हिस्सा बना दिया है और उनके खिलाड़ी मार्च से इसका अभ्यास कर रहे हैं. कोच वीडियो विश्लेषकों की भी सेवाएं ले रहे हैं जिसके कि पता चल सके कि उनके सबसे विश्सनीय खिलाड़ी कौन हैं. इंग्लैंड के गोलकीपर जोर्डन ने मैचों के दौरान 30 पेनल्टी में से पांच बचाई हैं. उनके साथी गोलकीपरों जैक बटलैंड ने 25 में से चार जबकि निक पोपे ने 13 में से तीन पेनल्टी किक बचाई हैं. बेल्जियम के थिबोट कोरटोइस ने कहा है पिकफोर्ड 1.85 मीटर की लंबाई के कारण अच्छी स्थिति में नहीं हैं लेकिन कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पीना की लंबाई उनसे भी कम 1.83 मीटर है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jul 4, 2018
इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को मॉस्को के स्पार्टक स्टेडियम में दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हरा दिया. निर्धारित और अतिरिक्त समय में कोलंबिया और इंग्लैंड 1-1 से बराबर रहे. इंग्लैंड 2006 के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है. कोलंबिया 1998 में फ्रांस में खेले गए विश्व कप में इंग्लैंड से मिली हार का बदला नहीं ले सका. इंग्लैंड ने उस मैच में कोलंबिया को 2-0 से मात दी थी. 1966 की विजेता टीम इंग्लैंड की नजर दूसरी बार खिताब जीतने की राह पर आगे बढ़ने की है.
इंग्लैंड के एरिक डियर पेनल्टी भुनाने में सफल रहे. स्कोर 4-3 हो गया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने मैच जीत लिया.
कोलंबिया के बाका की पेनल्टी गोलकीपर ने बचा ली, स्कोर 3-3
पेनल्टी इंग्लैंड के कियरन ट्रिपपीयर ने ली, सफल रहे, स्कोर 3-3
पेनल्टी कोलंबिया के मेटुएस उरिबे बार में मार बैठे गोल, स्कोर 3-2
पेनल्टी इंग्लैंड के जॉर्डन हैंडरसन ने ली, नाकाम स्कोर 2-3
पेनल्टी कोलंबिया के लुइस मुरिएल ने ली, गोल, स्कोर 3-2
पेनल्टी इंग्लैंड के मार्कस रशफोर्ड ने ली, गोल, स्कोर 2-2
कोलंबिया के हुआन कुआड्राडो ने ली, गोल, स्कोर 2-1
दूसरी पेनल्टी इंग्लैंड के हैरी केन ने ली, गोल, स्कोर 1-1
पहली पेनल्टी कोलंबिया रडामेल फालकाओ ने ली, गोल, स्कोर 1-0
इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड ने मैचों के दौरान 30 पेनल्टी में से पांच बचाई हैं. एक जानकार का मानना है पिकफोर्ड 1.85 मीटर की लंबाई के कारण अच्छी स्थिति में नहीं हैं, लेकिन कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पीना की लंबाई उनसे भी कम 1.83 मीटर है
अतिरिक्त समय में भी नहीं हो सका मैच का फैसला, अब पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया जाएगा
मॉस्को के स्पार्टक स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला खेला जा रहा है. कोलंबिया मौके बनाने में आगे है तो इंग्लैंड के पास बॉल पजेशन ज्यादा रहा
कोच साउथगेट 1998 में ग्लेन होडल की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे जिनका मानना था कि शूटआउट लॉटरी की तरह होते हैं जिन्हें ट्रेनिंग में दोहराना नामुमकिन होता है और इसलिए इसका अभ्यास करने की जरूरत नहीं.
अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है. अगर इन 15 मिनट में मैच का फैसला नहीं हो पाता है तो पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया जाएगा, जिससे इंग्लैंड बचना चाह रहा था. इंग्लैंड को पिछले 12 बड़े टूर्नामेंट में से छह में पेनल्टी के कारण हार का सामना करना पड़ा जबकि टीम इस दौरान सिर्फ एक बार जीत दर्ज करने में सफल रही जब उसने यूरो 1996 में स्पेन को हराया.
अतिरिक्त समय का पहला हाफ खत्म हो गया. मैच में गतिरोध बना हुआ है. स्कोर है 1-1
इस विश्व कप में 31 गोल इंजरी टाइम मिलाकर अंतिम दस मिनट के खेल में हुए हैं. इस बार कुल 146 गोल दागे गए हैं. यानी 21.2 प्रतिशत गोल अंतिम दस मिनट के खेल में हुए
अतिरिक्त समय का पहला हाफ खेला जा रहा है
यैरी मीना रूस 2018 में अपना तीसरा गोल करने में सफल रहे. यैरी मीना ने एक विश्व कप में किसी डिफेंडर द्वारा सबसे ज्यादा गोल करने के रिकार्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले जर्मनी के पॉल ब्रेटनर ने 1974 में तीन गोल किए थे
निर्धारित समय में कोलंबिया और इंग्लैंड 1-1 से बराबर रहे. अब मैच अतिरिक्त समय में खेला जाएगा. इन 30 मिनट में जो टीम गोल करने में सफल रहेगी वो विजेता बन जाएगी
इस दौरान कोलंबिया ने बराबरी का गोल कर दिया. 93वें मिनट में कॉर्नर किक पर यैरी मीना ने हेडर से गेंद को जाल में उलझा दिया. कमाल का गोल किया उन्होंने. स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है
90 मिनट का खेल समाप्त हो गया है. पांच मिनट का इंजरी टाइम मिला है
अब क्वार्टर फाइनल में खेलने वाली अंतिम टीम तय होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है
जोस पेकरमैन वो सब कुछ कर रहे हैं जिससे कोलंबिया बराबरी का गोल दाग सके. उन्होंने कई खिलाड़ियों को भी बदलकर देख लिया. वो इंग्लैंड पर दबाव बनाए हुए हैं, लेकिन वो उनको कोई मौका नहीं दे रहा है
कोलंबिया के लिए दूसरा हाफ अच्छा नहीं रहा. इंग्लैंड लगातार उसके लिए खतरा पैदा करता रहा. हैरी केन के साथ फाउल करने का उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा है. फिलहाल कोलंबिया 0-1 से पीछे है, लेकिन वो स्कोर में परिवर्तन के लिए पूरी कोशिश कर रहा है
हैरी केन इंग्लैंड के विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ज्योफ हस्र्ट को पीछे छोड़ दिया है जबकि अब केवल गैरी लिनेकर (10 गोल) उनसे आगे हैं. इसके अलावा वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में भी गैरी लिनेकर (1986 विश्व कप, 6 गोल) के बराबर आ गए हैं