स्पेन के फुटबॉल क्लब रीयाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मौजूदा वक्त में फुटबॉल का सबसे बड़ा खिलाड़ी ऐसे ही नहीं कहा जाता. मंगलवार को रोनाल्डो ने एक ऐसा गोला दागा जिसे देख कर लोग दांतो तले उंगलिया चबा रहे हैं. रोनाल्डो के इस गोल के लिए दागी गई किक को बायसिकिल किक कहा जाता है और फुटबॉल के मैदान पर ऐसा गोल बहुत कम देखने को मिलता है.
चैंपियंस लीग के पहली लेग के क्वार्टर फाइनल में जुवेंट्स के खिलाफ रोनाल्डो को टीम ने 3-0 से जीत हासिल की. खेल के तीसरे ही मिनट में उन्होंने अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा लेकिन उनके दूसरे गोल ने मैदान पर मौजूद हर शख्स तो आश्चर्यचकित कर दिया.
खेल के 64 वें मिनट ने डेनी कार्वजल के पास को बॉक्स के भीतर रोनाल्डो बायसिकिल किक के जरिए गोल पोस्ट में डालकर सबको चौंका दिया.
Cristiano Ronaldo is a man among boys pic.twitter.com/xxS8xxCbfY
— The Lover Of Food (@TheLoverOfFood1) April 4, 2018
रोनाल्डो के इस गोल से उनकी टीम के कोच औऱ फ्रांस के बड़े फुटब़ॉल खिलाड़ी रहे जिनेदिन जिदान को भी चौंका दिया.
Zinedine Zidane's reaction to THAT goal
"What have I just seen?!"Caption it... pic.twitter.com/1OXkMxBs5O
— Football on BT Sport (@btsportfootball) April 3, 2018
बाद में जिदान का कहना था, ‘यह फुटबॉल के इतिहास के सबसे खूबसूरत गोल्स में से एक है. रोनाल्डो कई बार मैदान पर ऐसे बेहतरीन कारनामे कर जाते हैं जो सिर्फ वहीं कर सकते हैं.’
रोनाल्डो का यह गोल अब सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खिया बटोर रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.