छठी बार विश्व कप जीतने का सपना लेकर उतरी ब्राजील का सामना शुक्रवार को बेल्जियम से होगा, जिसकी कोशिश अपने देश के फुटबॉल इतिहास को इस दौर को सुनहरा बनाने की है. बेल्जियम फुटबॉल की सुनहरी पीढी को बखूबी पता है कि यह मैच विश्व स्तर पर एक ताकत के रूप में उभरने का उनके पास आखिरी मौका है. इस टीम के कई खिलाड़ी 2022 में होने वाले विश्व कप में नहीं होंगे.
डिफेंस मजबूत करना होगा बेल्जियम को
कोच राबर्टो मार्तिनेज ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के लिये यह सपने जैसा है. बेल्जियम ने प्री क्वार्टर में जापान पर 3- 2 से रोमांचक जीत दर्ज की थी. कोच ने कहा कि हमें डिफेंस मजबूत रखना होगा, ताकि ब्राजील पर दबाव बना सकें. हम इसके लिए तैयार हैं. बेल्जियम के पास चेलसी के इडन हेजार्ड, मैनचेस्टर सिटी के केविन डि ब्रूइने और मैनचेस्टर यूनाइटेड के रोमेलू लुकाकू जैसे सितारे हैं जो उलटफेर का माद्दा रखते हैं. बेल्जियम की टीम 2014 में भी अंतिम आठ में पहुंची थी, जबकि उससे पहले 1986 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था.
ब्राजील का डिफेंस है बेल्जियम के लिए खतरा
बेल्जियम ने प्रीक्वार्टर में दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 94वें मिनट में नासेर चाडली के गोल के दम पर जीत दर्ज की थी. वह विश्व कप नॉकआउट मैच में दो गोल से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करने वाली 48 साल में पहली टीम बनी. लेकिन अब उसका सामना नेमार की ब्राजीली टीम से है. मेक्सिको के खिलाफ 2-0 से मिली जीत में नेमार ने शानदार प्रदर्शन करके दिखा दिया कि चोट को वह पीछे छोड़ चुके हैं. ब्राजील के आक्रमण से ज्यादा बेल्जियम के लिए खतरा उसका डिफेंस है जिसने अभी तक एक ही गोल गंवाया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jul 7, 2018
बेल्जियम ने शुक्रवार को कजान एरिना में पांच बार के विजेता ब्राजील की चुनौती खत्म कर फीफा विश्व के 21वें संस्करण के सेमीफाइनल में जगह बना ली. बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से पराजित किया. बेल्जियम दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. बेल्जियम इससे पहले 1986 में मेक्सिको में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था. जहां उसे अर्जेटीना से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
दूसरे हाफ का खेल खत्म हुआ. बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई
ब्राजील के पास अब ज्यादा समय नहीं है. मैच में अंतिम पलों के खेल चल रहा है. इंजरी टाइम मिलाकर चार पांच शेष हैं. देखते हैं क्या हो सकता है
रेनाटो ऑगस्टो आमतौर पर मिड फील्ड के खिलाड़ी हैं और अग्रिम पंक्ति की मदद का काम करते हैं, लेकिन आज उन्होंने जिस तरह हेडर लगाकर टीम को मुकाबले में लौटाने का प्रयास किया उस पर कोई भी स्ट्राइकर गर्व करता
76वें मिनट में इस गोल से ब्राजील को लाइफ लाइन मिल गई. कोटीनियो ने पेनल्टी एरिया में क्रास दिया जिस पर रेनाटो ऑगस्टो ने चालाकी भरा हेडर लगाकर ब्राजील के लिए स्कोर 1-2 कर दिया
आखिरकार रेनाटो ऑगस्टो ब्राजील का खाता खोलने में सफल रहे.यो गोल 76वें मिनट में हुआ
बेल्जियम के थॉमस मनियर को 71वें मिनट में यलो कार्ड दिखाया गया. ये बेल्जियम के लिए महंगा साबित हो सकता है अगर बेल्जियम सेमीफाइनल में खेलता है तो. क्योंकि तब थॉमस मनियर नहीं खेल पाएंगे. ये उनका दूसरा यलो कार्ड है
दूसरे हाफ में अभी तक का खेल वैसा ही चल रहा है जैसा ब्राजील चाहता है. वो अच्छा खेल दिखाकर बेल्जियम पर दबाव बनाना चाहता है और अगले कुछ मिनट में उसे मिला एक गोल मैच को बदल सकता है
दूसरे हाफ में सात मिनट का खेल हो चुका है. ब्राजील की स्थिति बेहद पेचीदा है. हालांकि अभी मैच में काफी खेल बचा हुआ है. साथ ही ब्राजील को ये भी नहीं भूलना चाहिए कि जापान के खिलाफ दो गोल से पिछड़ने के बाद भी बेल्जियम जीत हासिल करने में सफल रहा था
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है
बेल्जियम इस समय खुद को बहुत अच्छी स्थिति में महसूस कर रहा होगा. ये स्थिति दूसरे हाफ में भी बनी रह सकती है. लेकिन ब्राजील जब भी अटैक करती है वो खतरनाक नजर आती है. इसलिए इस बात पर कोई ताज्जुब नहीं होना चाहिए कि स्कोर में जल्दी ही कोई फिर बदलाव देखने को मिले
पहले हाफ का खेल खत्म हो गया. बेल्जियम 2-0 से बढ़त बनाने में सफल रहा
बेल्जियम ने पिछले 16 सालों में फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष तीन में शामिल किसी टीम को नहीं पराजित किया है. लेकिन बेल्जियम की कथित तौर पर ये गोल्डन जेनरेशन दिखा देना चाहती है कि हम ये करने में सक्षम हैं और ये गोल्डन जेनरेशन का तमगा हमारे लिए कोई तुक्का नहीं है
केविन डी ब्रुइन को ये गोल देखने लायक था. उनके प्रयास से बेल्जियम 2-0 से बढ़त लेने में सफल रहा. उन्होंने 25 गज से गोल के एक कोने में शॉट लगाया और टीम के फैंस को झुमा दिया. इस गोल में रोमेलू लुकाकू का भी योगदान रहा. केविन डी ब्रुइन को चतुराई भरा पास उन्होंने ही दिया था
अभी ब्राजील का बराबरी का प्रयास चल ही रहा था कि बेल्जियम ने 31वें मिनट में गोल दागकर अपनी बढ़त को 2-0 कर दिया
इसमें कोई शक नहीं कि गेब्रिएल जीसस गोल करने के लिए बेताब हैं और टीम को उनके विश्व कप में पहले गोल की जरूरत भी है. आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि गोल पोस्ट के करीब आकर वह कितने बैचेन हो जाते होंगे. ये युवा स्ट्राइकर विरोधी टीम पर काफी दबाव बना रहा है. वह गेंद का बहुत तेजी से पीछा कर मूव बनाने में माहिर है
इस टूर्नामेंट में ये ब्राजील के खिलाफ महज दूसरा गोल है. और ये कॉर्नर किक पर भी दूसरा गोल है. कोच टिटे की टीम की कई कमजोरियों में एक ये भी है
13वें मिनट में बेल्जियम 1-0 से बढ़त लेने में सफल रहा. बेल्जियम को मिले कॉर्नर पर ब्राजील के फर्नाडिनियो से लगकर गेंद अपने ही गोल में चली गई. गोलकीपर एलिसन भी कुछ नहीं कर सके. विंसेंट कोंपेनी ने केविन डी ब्रुइन की ओर गेंद भेजी. उन्होंने गेंद उनसे लगने के बाद फर्नाडिनियो से टकरा कर नेट में समा गई
लेकिन ये क्या... बेल्जियम तो ब्राजील के ओन गोल से 1-0 से आगे हो गई
ब्राजील स्टैंड में फैंस के बीच मुकाबले में तो बेल्जियम पर भारी पड़ रहा है. मैदान पर भी उसके खिलाड़ी बीस साबित हो रहे हैं. शुरुआती जो हमले हुए हैं उसमें मनोवैज्ञानिक बढ़त ब्राजील को मिली हुई है
बेल्जियम के गोलकीपर थिबॉट कटरेआ क्लब स्तर पर छह बार नेमार के खिलाफ खेल चुके हैं और कभी परास्त नहीं हुए. क्या वह ये शानदार प्रदर्शन का सिलसिला आज भी जारी रख पाएंगे?
पहले हाफ का खेल शुरू हो गया है