पूर्व मिलान और रियाल मेड्रिड मिडफील्डर फुटबॉलर कका ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया. रविवार को उन्होंने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी. कका ने लिखा ,‘मैं फुटबॉल से नाता नहीं तोड़ रहा हूं लेकिन भूमिका बदली हुई होगी. अब मैं पेशेवर खिलाड़ी नहीं हूं. मैं अपने अगले सफर के लिए तैयार हूं.’
ऑरलेंडों सिटी के साथ इस साल कका का अनुबंध खत्म हो रहा था. उन्होंने साफ कर दिया था कि वह इसे बढ़ाने नहीं वाले है. उन्होंने यह भी साफ किया था कि मिलान ने उनके सामने पेशकक्ष रखी है लेकिन उन्होंने इसके बारे में कुछ साफ साफ नहीं बताया था.
Father, It was much more than I could ever imagined. Thank you! I’m now ready for the next journey. In Jesus name. Amem.
Pai, Foi muito mais do que eu pedi ou imaginei!Obrigado! Eis-me aqui para próxima jornada. Em nome de Jesus. Amém. pic.twitter.com/PofZBAV0BE— Kaka (@KAKA) December 17, 2017
कका ने साल 2007 में मिलान की कप्तानी करते हुए उसे चैंपियंस लीग के फाइनल तक पहुंचाया था. इस दौरान उन्होंने पूरी लीग में 10 गोल किए थे. उनके इस प्रदर्शन के लिए साल 2007 में उन्हें बैलन डि'योर पुरुस्कार से नवाजा गया था.
साल 2002 में ब्राजील की विश्व विजेता टीम के हिस्सा थे कका. इसके बाद ही साल 2003 में वह मिलान से जुड़े और छह साल तक मिलान के लिए खेले. इसके बाद वह रियाल मेड्रिड के साथ जुड़ गए. लेकिन 2013 में एक बार फिर उनकी मिलान में वापसी हुई. इसी क्लब ने उन्हें असली पहचान दिलाई. रिपोर्टों की माने तो वह एक बार फिर नए रोल में मिलान के साथ नजर आ सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.