live
S M L

Belgium vs England, Highlights, third place Match, FIFA World Cup 2018 : इंग्लैंड को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया बेल्जियम ने

जीत के साथ विदा रूस से लेना चाहेंगे इंग्लैंड और बेल्जियम

| July 14, 2018, 09:25 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jul 14, 2018

  • 21:55(IST)
  • 21:32(IST)

    बेल्जियम ने शनिवार को फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में इंग्लैंड को 2-0 से पराजित कर तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया. बेल्जियम की टीम अंत को सुखद अंजाम देकर खुशी के साथ स्वदेश लौट रही है. बेल्जियम का ये विश्व कप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ नतीजा है. बेल्जियम 1986 में चौथे स्थान पर रहा था. स्पेनिश कोच ने भी मैच की पूर्व संध्या पर कहा था, ‘हम जीत के साथ जाना चाहते हैं और यह टीम इसकी हकदार है. विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहने का मौका बार-बार नहीं मिलता लिहाजा यह काफी अहम मैच है.' निश्चित तौर पर कोच राबर्टो मार्टिनेज अपनी टीम को प्रेरित करने में सफल रहे.

  • 21:27(IST)
  • 21:26(IST)
  • 21:26(IST)
  • 21:22(IST)

    तीन मिनट का इंजुरी टाइम मिला है दोनों टीमों को. ये भी समाप्त हो गया. बेल्जियम विजेता रहा. उसने  इंग्लैंड को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया

  • 21:19(IST)

    ईडन हेजार्ड ने बेल्जियम के लिए दूसरा गोल कर इंग्लैंड के लिए ये मैच एक तरह से खत्म कर दिया. ईडन हेजार्ड ने केविन डी ब्रुइन के पास पर बाएं छोर पर गेंद को जाल में उलझा दिया, विश्व कप में ये ईडन हेजार्ड की तीसरा गोल है

  • 21:16(IST)

    मैच में महज पांच मिनट का खेल बचा है. इंग्लैंड के लिए घोर निराशा वाली बात होगी कि वो इस मैच में एक गोल भी नहीं कर पाएगा. कोई चमत्कार नहीं हुआ तो बेल्जियम का तीसरे स्थान पर रहना तय है

  • 21:13(IST)
  • 21:13(IST)

    लेकिन ये दूसरा गोल हो गया... ईडन हेजार्ड ने दिलाई बेल्जियम को 2-0 से बढ़त. थोड़ी देर पहले इसी बात पर चर्चा कर रहे थे कि बेल्जियम किस तरह इंग्लिश डिफेंडरों को छका सकता है. ये गोल 82वें मिनट में हुआ

  • 21:09(IST)

    रोमेलू लुकाकू के बिना बेल्जियम के डिरेस मर्टेंस और ईडन हेजार्ड को अग्रिम पंक्ति में परेशानी हो रही है. वे लंबे कद के इंग्लिश डिफेंडरों के पार नहीं पा रहे हैं. खतरनाक होने के लिए उन्हें गेंद पर पूरी तरह से कंट्रोल चाहिए जो मिल नहीं पा रहा है

  • 21:05(IST)

    69वें मिनट में इंग्लैंड के एरिक डियर के मौका गंवाने के बाद 73वें मिनट में हैरी मैगइरे ने प्रयास किया जो गोलकीपर बेल्जियम के गोलकीपर थिबॉट कटरेआ ने बचा लिया. इंग्लैंड लगातार मौके बना भी रहा है और गंवा भी रहा है.

  • 21:01(IST)

    बेल्जियम के गोलकीपर थिबॉट कटरेआ का शानदार बचाव. एरिक डियर ने ऐन गोल पोस्ट के सामने से जोरदार शॉट लगाया जो थिबॉट कटरेआ ने नाकाम कर दिया. ये वाकई दर्शनीय था. इंग्लैंड का ये शर्तिया गोल होता

  • 20:51(IST)

    बेल्जियम के कोच राबर्टो मार्टिनेज ने रोमेलू लुकाकू की जगह 60वें मिनट में डिरेस मर्टेंस को मैदान पर बुलाया है

  • 20:46(IST)

    दूसरे हाफ के नौवें मिनट में इंग्लैंड के हैरी केन को मिला था, लेकिन वो जेसी लिंगार्ड के पास पर खुद को पहुंचा नहीं पाए. वह इस कोशिश में गिर भी पड़े

  • 20:38(IST)

    इंग्लैंड ने दूसरे हाफ की शुरुआत से ही दो खिलाड़ियों के सब्सिट्यूट लिए हैं. रहीम स्टर्लिंग की जगह मार्कस रशफोर्ड आए हैं जबकि जेसी लिंगार्ड को डैनी रोज की जगह लाया गया है

  • 20:35(IST)

    कोच राबर्टो मार्टिनेज विश्व कप में बेल्जियम को सर्वश्रेष्ठ नतीजा दे सकते हैं. बेल्जियम 1986 में चौथे स्थान पर रहा था. स्पेनिश कोच ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा था, ‘हम जीत के साथ जाना चाहते हैं और यह टीम इसकी हकदार है. विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहने का मौका बार-बार नहीं मिलता लिहाजा यह काफी अहम मैच है.' 

  • 20:35(IST)

    दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

  • 20:33(IST)

    रेड डेविल्स ने शुरुआती मिनटों में खाता खोलकर एक परफेक्ट प्लेटफार्म हासिल कर लिया. वो इंग्लैंड के डिफेंस में जगह तलाशता रहा और इसका लाभ उसे जल्दी ही मिल गया. हालांकि इंग्लैंड ने भी बराबरी की कोई कसर नहीं छोड़ी. गेंद पर ज्यादा पजेशन और गोल पर ज्यादा प्रयास के बावजूद उसके हाथ खाली रहे. अगले 45 मिनट बताएंगे कि कौन होगी तीसरे नंबर की टीम

  • 20:22(IST)
  • 20:22(IST)

    बेल्जियम के कोच राबर्टो मार्टिनेज ने पहले हाफ के अंतिम समय में अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए डिफेंस में चार खिलाड़ियों को लगा दिया है. शायद उन्होंने अपनी बढ़त को ना गंवाने के लिए ये किया है.

  • 20:15(IST)

    अगर बेल्जियम आज जीतता है तो वो रूस में छह जीत के साथ घर लौटेगा. ये उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी. इससे पहले वो विश्व कप में सबसे ज्यादा चार मैच जीते थे, वो भी पिछले संस्करण में. उस समय भी बेल्जियम की टीम लगभग यही थी. ब्राजील में खेलने वाले 23 खिलाड़ियों में से 16 इस बार भी आए हैं

  • 20:10(IST)

    39वें मिनट में बेल्जियम ने पहला बदलाव भी कर दिया. नासेर चेडली की जगह थॉमस वर्मालन को लाया गया है. देखते हैं कि उनके आने से खेल पर क्या असर पड़ेगा

  • 20:08(IST)

    34वें मिनट में बेल्जियम ने एक अच्छा मूव बनाया. गोल के सामने खड़े टोबी आल्डरवाइल्ड को गेंद मिली तो उन्होंने बाइसिकिल किक लगाई जो गोल से ऊपर निकल गई. हालांकि गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड ने भी ऊंची छलांग लगा दी उसे क्लियर करने के लिए. लेकिन इंग्लैंड की रक्षा पंक्ति को ये मौका देना ही नहीं चाहिए था

  • 20:01(IST)

    इंग्लैंड की टीम मैच में वापसी करने के लिए प्रयासरत है. रुबेन लोफ्टस-चीक और एरिक डियर मिडफील्ड में अच्छा खेल दिखा रहे हैं. वे बेल्जियम को दूर रखने में कामयाब हो रहे हैं. इंग्लैंड के मैनेजर गेरेथ साउथगेट को अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है. तभी वह डग आउट से उनका हौसला बढ़ा रहे हैं

  • 19:57(IST)

    इंग्लैंड के मैनेजर ने कल कहा था, ‘ ईमानदारी से कहूं तो कोई टीम यह मैच नहीं खेलना चाहती.’ उन्होंने हालांकि कहा कि इंग्लैंड जीत के तेवरों के साथ उतरकर 1966 के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगा. हम ऐसा खेलेंगे कि देशवासियों को इस पर फख्र हो. इसमें कोई शक नहीं है. हर बार देश के लिए खेलते समय हम फख्र के साथ खेलना और जीतना चाहते हैं. अभी भी समय है, मामला केवल एक गोल का है. इंग्लैंड के बराबरी करने के बाद मैच का स्वरूप बदल जाएगा

  • 19:54(IST)

    इंग्लैंड के मैनेजर गेरेथ साउथगेट के लिए अपने खिलाड़ियों का मनोबल बनाए रखना एक बड़ी समस्या है. फिर भी वो बराबरी का गोल करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं. 23वें मिनट में हैरी केन को एक अच्छा मौका मिला था, लेकिन वह पोस्ट से दूर मार बैठे

  • 19:51(IST)

    इस मैच में अभी तक वनवे ट्रैफिक नजर आ रहा है. शुरुआत से बेल्जियम ने अपना पलड़ा भारी रखा हुआ है. बेल्जियम ने जितने मौके इस दौरान बनाए उसके हिसाब से वो 2-0 से आगे हो सकता था. एक मौके पर केविन डी ब्रुइन को सिर्फ गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड को छकाना था. 20 मिनट का खेल हो चुका है

  • 19:48(IST)
  • 19:46(IST)

    ये बात तो पहले से ही कही जा रही थी कि पहले सेमीफाइनल में बाहर बैठने वाले थॉमस मनियर इस मैच में वापसी कर रहे हैं और यह इंग्लैंड के लिए सिरदर्द वाली खबर साबित हो सकती है. और हुआ भी वही. वह सेमीफाइनल में निलंबित होने के कारण नहीं खेले थे

Belgium vs England, Highlights, third place Match, FIFA World Cup 2018 : इंग्लैंड को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया बेल्जियम ने

इंग्लैंड के मैनेजर गेरेथ साउथगेट ने स्वीकार किया कि कोई भी टीम विश्व कप में तीसरे स्थान का मैच नहीं खेलना चाहती, लेकिन शनिवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में बेल्जियम को हराकर वे विश्व कप से जीत के साथ विदा लेना चाहेंगे. क्रोएशिया से अतिरिक्त समय में 1-2 से हारने के बाद इंग्लैंड विश्व कप फाइनल में जगह नहीं बना सका. वहीं बेल्जियम को दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने एक गोल से मात दी.

गोल्डन बूट की दौड़ में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन छह गोल के साथ सबसे आगे हैं, जबकि बेल्जियम के रोमेलू लुकाकू के चार गोल हैं. साउथगेट ने कहा, ‘ ईमानदारी से कहूं तो कोई टीम यह मैच नहीं खेलना चाहती.’ उन्होंने हालांकि कहा कि इंग्लैंड जीत के तेवरों के साथ उतरकर 1966 के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगा. हम ऐसा खेलेंगे कि देशवासियों को इस पर फख्र हो. इसमें कोई शक नहीं है. हर बार देश के लिए खेलते समय हम फख्र के साथ खेलना और जीतना चाहते हैं.

बेल्जियम और उसकी सुनहरी पीढी के खिलाड़ी 2022 में फिर लौटना चाहेंगे हालांकि विंसेंट कोंपनी और जान वर्टोनघेन टीम में नहीं होंगे. कोच राबर्टो मार्टिनेज विश्व कप में बेल्जियम को सर्वश्रेष्ठ नतीजा दे सकते हैं. बेल्जियम 1986 में चौथे स्थान पर रहा था. स्पेनिश कोच ने कहा, ‘हम जीत के साथ जाना चाहते हैं और यह टीम इसकी हकदार है. विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहने का मौका बार-बार नहीं मिलता लिहाजा यह काफी अहम मैच है. जब आपके इरादे फाइनल खेलने के हों तो तीसरे स्थान का मैच खेलना आसान नहीं होता. तैयारी बहुत मुश्किल होती है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi