live
S M L

मेसी की वायरल वीडियो पर पर लोगों ने उठाए सवाल, बताया एडिटिंग का कमाल

जहां कुछ लोग मेसी के स्टंट को टेलैंट बता रहे हैं वहीं कुछ लोगों को लगता है यह झूठ है और एडिटिंग का कमाल है

Updated On: Feb 09, 2019 03:23 PM IST

FP Staff

0
मेसी की वायरल वीडियो पर पर लोगों ने उठाए सवाल, बताया एडिटिंग का कमाल

बर्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियानोल मेसी फुटबॉल ग्राउंड अपनी प्रतिभा से कई बार ऐसे कारनामे हुए हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने अब किया है. इस बार ग्राउंड पर नहीं बल्कि एक एड शूट के दौरान मेसी ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कुछ ऐसा किया जिससे लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है और वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

मेसी की इस वायरल वीडियो में वह फुटबॉल के उपर एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल रखते हैं और फिर उसे किक करते हैं. उनके किक करने के बाद बोतल फिर से फ्लिप होकर उसी जगह पर आ जाती है. जहां कुछ लोग इसे मेसी का टेलैंट बता रहे हैं वहीं कुछ लोगों को लगता है यह झूठ है और एडिटिंग का कमाल है.

हालांकि कुछ लोगों ने कहा की करीब से देखकर साफ मालूम चलता है कि यह पूरी तरह फेक है और एडिट किया गया है. लोगों ने तकनीकी कमियां निकालते हुए इसे गलत बताया

इससे पहले मोहमम्द सलाह ने भी इसी कंपनी की कोलड ड्रिंक के लिए एक वीडियो शूट की थी. उस वीडियो में वह भी अपनी फुटबॉल स्किल का नामूना पेश करते नजर आए थे. उन्होंने इस वीडियो में फुटबॉल को किक किया जो सीधे कुछ दूरी पर रखे टायर के अंदर गया. तब लोगों ने उन्हें भी इस तरह फेक कहा था

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi