हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
थाईलैंड के खिलाफ भारत की 4 - 1 से जीत में सुनील छेत्री का दूसरा गोल एफसी एशियन कप के ग्रुप चरण में दस सर्वश्रेष्ठ गोलों में से एक नामित किया गया है.
छेत्री ने दाहिने ओर से उदांता सिंह से मिले पास पर 46वें मिनट में शानदार गोल किया था. उनके इस गोल को ग्रुप चरण के दस सर्वश्रेष्ठ गोलों में नामित किया गया है. छेत्री का 105 मैचों में भारत के लिए यह 67वां गोल था.
वह सक्रिय फुटबॉलर्स में सर्वाधिक गोल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गए. उन्होंने लियोनल मेसी (128 मैचों में 65 गोल) को पछाड़ा. रोनाल्डो के 154 मैचों में 85 गोल हैं. एशियन कप में थाईलैंड के खिलाफ छेत्री ने दो, जेजे लालपेखलुआ और अनिरुद्ध थापा ने दागे एक-एक गोल किया था. थाईलैंड से जीत के बाद भारत को यूएई के खिलाफ 0-2 से और बहरीन के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह नॉकआउट में प्रवेश नहीं कर पाई थी. सर्वश्रेष्ठ गोल को फुटबॉल प्रेमियों के किए गए वोट के आधार पर चुना जाएगा.