live
S M L

थाइलैंड के खिलाफ छेत्री का दूसरा गोल सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए नामित, Video

एफसी एशियन कप में थाईलैंड के खिलाफ 46वें मिनट में छेत्री ने शानदार गोल किया था

Updated On: Jan 19, 2019 09:15 AM IST

Bhasha

0
थाइलैंड के खिलाफ छेत्री का दूसरा गोल सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए नामित, Video

थाईलैंड के खिलाफ भारत की 4 - 1 से जीत में सुनील छेत्री का दूसरा गोल  एफसी एशियन कप  के ग्रुप चरण में दस सर्वश्रेष्ठ गोलों में से एक नामित किया गया है.

छेत्री ने दाहिने ओर से उदांता सिंह से मिले पास पर 46वें मिनट में शानदार गोल किया था. उनके इस गोल को ग्रुप चरण के दस सर्वश्रेष्ठ गोलों में नामित किया गया है. छेत्री का 105 मैचों में भारत के लिए यह 67वां गोल था.

वह सक्रिय फुटबॉलर्स में सर्वाधिक गोल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गए. उन्होंने लियोनल मेसी (128 मैचों में 65 गोल) को पछाड़ा. रोनाल्डो के 154 मैचों में 85 गोल हैं. एशियन कप में थाईलैंड के खिलाफ छेत्री ने दो, जेजे लालपेखलुआ और अनिरुद्ध थापा ने दागे एक-एक गोल किया था. थाईलैंड से जीत के बाद भारत को यूएई के खिलाफ 0-2 से और बहरीन के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह नॉकआउट में प्रवेश नहीं कर पाई थी. सर्वश्रेष्ठ गोल को फुटबॉल प्रेमियों के किए गए वोट के आधार पर चुना जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi