live
S M L

टेनिस से रिटायरमेंट पर मरे का यू टर्न, कहा अगले हफ्ते फैसला करेंगे

मरे ने इससे पहले कहा था कि हिप की सर्जरी के बाद वह असहनीय दर्द में है जिससे वह इस सत्र के बाद संन्यास ले लेंगे

Updated On: Jan 14, 2019 10:44 PM IST

Bhasha

0
टेनिस से रिटायरमेंट पर मरे का यू टर्न, कहा अगले हफ्ते फैसला करेंगे

ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही आगे की सर्जरी के बारे में फैसला करेंगे जिससे ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर के मैच में हार के ‘एक सप्ताह बाद’ उनका करियर खत्म हो सकता है. रोबर्टो बतिस्ता आगुट ने पांच सेट चले मुकाबले में उन्हें 6-4, 6-4, 6-7, 6-7 , 6-2 से हराया.

मरे ने इससे पहले कहा था कि हिप की सर्जरी के बाद वह असहनीय दर्द में है जिससे वह इस सत्र के बाद संन्यास ले लेंगे. उन्होंने सोमवार को कहा कि वह विंबलडन में खेलकर अपने करियर का अंत करना चाहेंगे लेकिन सोमवार का मैच उनके करियर का अंतिम मैच हो सकता है क्योंकि उन्हें दांए हिप की एक और बड़ी सर्जरी की जरूरत होगी.

Tennis - Australian Open - First Round - Melbourne Arena, Melbourne, Australia, January 14, 2019. Britain's Andy Murray and Spain's Roberto Bautista Agut greet each other after the match. REUTERS/Edgar Su - UP1EF1E0ZLXZE

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास दो विकल्प है, पहला साढ़े चार महीने तक खेल से दूर रहकर खुद को विंबल्डन के लिए तैयार करूं. मैं बहुत संघर्ष कर रहा हूं. अभी मैं ठीक से चल भी नहीं पा रहा हूं. मैं एक और मैच खेल सकता हूं लेकिन मैं अपनी जिंदगी में सुधार करना चाहता हूं.’

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने कहा, ‘चार महीने बाद भी शायद मैं ठीक से नहीं चल सकूं. ऑपरेशन होने के बाद भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मैं फिर से खेल सकूंगा. यह काफी बड़ा ऑपरेशन होगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi