live
S M L

AFC Asian Cup 2019 : सुनील छेत्री ने कहा, कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत के लिए इतने मैच खेलूंगा

छेत्री ने कहा, हमें अब 10 तारीख को मेजबान यूएई के खिलाफ होने वाले मैच पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा. यह मुकाबला बहुत कठिन होगा

Updated On: Jan 07, 2019 10:09 PM IST

FP Staff

0
AFC Asian Cup 2019 : सुनील छेत्री ने कहा, कभी सपने में भी नहीं  सोचा था कि भारत के लिए इतने मैच खेलूंगा

आज के फुटबॉल जगत में लगातार मैच खेलना और गोल करना बेहद मुश्किल काम है. खासतौर पर जब आपके खेल पर सबकी नजर हो. लेकिन अगर बात सुनील छेत्री की हो रही हो तो ये काम बेहद आसान लगता है. वो भी किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ. सुनील छेत्री ने थाईलैंड के खिलाफ रविवार को एएफसी एशियन कप के पहले ग्रुप मैच में दो गोल करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल करने के मामले में अर्जेटीना के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी को पछाड़ दिया. छेत्री ने माना कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह भारत के लिए इतने अधिक मैच खेलेंगे.

छेत्री ने भारत के लिए 105 मैचों में 67 गोल किए हैं जबकि मेसी ने कुल 65 गोल दागे हैं. भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में छेत्री केवल पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया से पीछे हैं. भूटिया ने अपने शानदार करियर में कुल 107 मैच खेले हैं.

ये भी पढ़ें- AFC Asian Cup 2019: भारत से हार के बाद थाईलैंड का कोच बर्खास्त

पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में छेत्री ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने छेत्री के हवाले से बताया, 'मैं यह जरूर जानता था कि देश के लिए खेलूंगा. पहली बार भारत के लिए खेलना यादगार पल था. मुझे गर्व महसूस हुआ था लेकिन मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए इतने ज्यादा मैच खेलूंगा और इतने गोल करने में सफल होउंगा.'

भारत ग्रुप-ए के अगले मैच में गुरुवार को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सामना करेगा और छेत्री ने माना कि उनकी टीम के लिए मुकाबला कठिन होगा. छेत्री ने कहा, 'हमें अब 10 तारीख को मेजबान यूएई के खिलाफ होने वाले मैच पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा. यह मुकाबला बहुत कठिन होगा. अगर आप मुझसे पूछे तो थाईलैंड के खिलाफ मुकाबला ग्रुप स्तर पर तीनों मुकाबलों में सबसे आसान है. ये भी भूलना नहीं चाहिए कि बहरीन भी बेहतरीन टीम है. हमें दोनों मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.'

ये भी पढ़ें- मेसी को पछाड़ने के बाद बोले छेत्री, मेरे लिए अहम नहीं है ये रिकॉर्ड

आपने राष्ट्रीय टीम के लिए कई सफलताएं हासिल की हैं. अब आपका अगला लक्ष्य क्या है. छेत्री ने कहा, मैं फिलहाल किसी निजी उपलब्धि के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मेरा सारा ध्यान टीम को लेकर है. मैं चाहता हूं कि हमारी टीम यूएई के खिलाफ कोई गोल ना खाए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi