live
S M L

AFC Asian Cup 2019 : चीन ने की पिछड़ने के बाद वापसी, किर्गिस्तान को 2-1 से हराया

फारवर्ड यु दाबाओ ने मैच खत्म होने से 12 मिनट पहले चीन के लिए विजयी गोल किया

Updated On: Jan 07, 2019 10:32 PM IST

Bhasha

0
AFC Asian Cup 2019 : चीन ने की पिछड़ने के बाद वापसी, किर्गिस्तान को 2-1 से हराया

विपक्षी टीम की गोलकीपिंग में बड़ी चूक की मदद से कोच मार्सेलो लिप्पी की टीम चीन शर्मनाक हार से बच गई और उसने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सोमवार को एएफसी एशियन कप 2019 के शुरुआती मैच में किर्गिस्तान को 2-1 से शिकस्त दी.

मध्य एशियाई टीम किर्गिस्तान विश्व रैंकिंग में 91वें स्थान पर काबिज है और अपना पहला बड़ा टूर्नामेंट खेल रही है. उसने ग्रुप सी के शुरुआती मुकाबले में अखलिदीन इस्रेलोव के 42वें मिनट में किए गए गोल से पहले हाफ तक 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी.

ये भी पढ़ें- AFC Asian Cup 2019 : सुनील छेत्री ने कहा, कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत के लिए इतने मैच खेलूंगा

लेकिन किर्गिस्तान के गोलकीपर पावेल मतियाश ने एशियाई कप में बड़ी भूल कर दी और वह हाफ टाइम के पांच मिनट बाद गेंद पर हाथ लगाकर आत्मघाती गोल कर बैठे जिससे चीन को फायदा मिला और स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया.

इसके बाद बीजिंग गुयोआन के फारवर्ड यु दाबाओ ने मैच खत्म होने से 12 मिनट पहले चीन के लिए गोल किया. चीन की टीम 1976 के बाद से लगातार 12वीं बार टूर्नामेंट में शिरकत कर रही है, लेकिन कभी भी एशियाई कप ट्रॉफी नहीं जीत पायी है.

ये भी पढ़ें- AFC Asian Cup 2019: भारत से हार के बाद थाईलैंड का कोच बर्खास्त

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi