कॉमनवेल्थ खेलों में शूटिंग के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच मशहूर पिस्टल शूटर जसपाल राणा ने विरोध के तौर पर देश के कॉमनवेल्थ खेलों का बहिष्कार करने की बात कही है.
दुनिया भर के शूटरों और राष्ट्रीय फेडरेशनंस के इस पर चिंता व्यक्त करने के बावजूद सीजीएफ ने स्पष्ट किया कि शूटिंगजी केवल एक‘ वैकल्पिक खेल’ है जो बर्मिंघम में2022 कॉमनवेल्थ खेलों का हिस्सा नहीं होगा.
पिस्टल शूटिंग में देश के महान शूटर्स में से एक राणा ने कहा, ‘ हमें नहीं बल्कि सरकार को इसके लिये लड़ना होगा. क्योंकि अगर वे उन स्पर्धाओं को हटाते रहेंगे, जिसमें हम अच्छे हैं तो यह देश के लिये अच्छा नहीं है. प्रतियोगिता का बहिष्कार करो, कॉमनेल्थ खेलों में निशानेबाजी मत करो. चीन ने चार ओलिंपिक में भाग नहीं लिया और जब उन्होंने वापसी की तो उन्होंने क्लीन स्वीप किया.’
उन्होंने साथ ही कहा, ‘ सरकार अब फंड और विदेशी दौरे कराने के रूप में खिलाड़ियों के लिये काफी कुछ कर रही है. यह काफी सकारात्मक चीज है और इससे खिलाड़ियों का काफी फायदा हुआ है.’
पिछले महीने2022 खेलों के आयोजकों को लिखे पत्र में सीजीएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड ग्रेवेम्बर्ग ने कहा, ‘2022 कॉमनवेल्थ खेलों में शूटिंग स्पर्धा नहीं होगी और सीजीएफ ने इस योजना में खेलों का समर्थन किया है.’
इस पूरे केस को SIT ने 10 दिन पहले सुलझा दिया. SIT टीम का नेतृत्व जम्मू के एसएसपी रमेश कुमार जल्ला कर रहे थे
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
पहले ही काम के भारी बोझ से दबी इस लैब के लिए कठुआ ने कुछ पुलिसवालों ने जांच को और मुश्किल बना दिया था
इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे
आम लोगों की जानकारी से दूर हवाला नेटवर्क के बारे में जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं, वे इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि हवाला नेटवर्क के इन गिरोहों को बेअसर करने के लिए जांच एजेंसियों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है.