महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार रात लंदन में सातवें सालाना एशियाई पुरस्कार समारोह में ‘फेलोशिप’ अवार्ड से नवाजा गया.
एशियन अवॉर्ड का यह सातवां संस्करण है. इसमें ग्लोबल लेवल पर एशियाई समुदाय के अलग-अलग क्षेत्रों में हस्तियों को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है. अवॉर्ड के लिए आयोजकों ने कहा कि यह अवॉर्ड ग्लोबल आइकन को दिया जाता है जिन्होंने अपने करियर के दौरान जबरदस्त कामयाबी हासिल की है.
सचिन अपने जीवन की दूसरी पारी में गरीबों की मदद के लिये अलग तरह की शुरूआत करना चाहते हैं. उनकी योजना कई तरह की चैरिटी की मदद करने की है. उन्होंने कहा कि भारत के गरीब लोगों के सोलर एनर्जी से चलने वाली लाइट उपलब्ध कराना उनकी योजनाओं में से एक है.
देश के लिए 24 साल क्रिकेट खेलना यादगार यात्राCricketer @sachin_rt conferred with #FellowshipAward at the 7th annual #AsianAwards in the UK pic.twitter.com/xsbusthbhD
— Press Trust of India (@PTI_News) May 6, 2017
इस खास मौके पर सचिन ने कहा 'भारत के लिये 24 साल क्रिकेट खेलना यादगार यात्रा रहा. इसमें 2011 का वर्ल्ड कप जीतना उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रहा.'
सचिन ने आठ साल के हालीवुड स्टार सन्नी पवार को मंच पर बुलाकर कहा, ‘जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो मेरा सपना भारत के लिये क्रिकेट खेलना था.’
पवार को फिल्म ‘लायन’ में उनकी भूमिका के लिये ‘राइजिंग स्टार’ पुरस्कार मिला है.
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथियों में लंदन के मेयर सादिक खान, मॉडल-एक्ट्रेस एमी जैकसन और टीवी प्रेजेंटर सायरा खान मौजूद थीं. एशियाई पुरस्कारों की शुरुआत 2010 में उद्यमी पॉल सागू ने की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.