live
S M L

कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, तोड़ देंगे तेंदुलकर के सभी रिकॉर्ड : जहीर अब्बास

कोहली के फिलहाल 39 वनडे शतक हैं और वह तेंदुलकर के 49 शतकों से दस शतक दूर हैं

Updated On: Jan 22, 2019 04:46 PM IST

Bhasha

0
कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, तोड़ देंगे तेंदुलकर के सभी रिकॉर्ड : जहीर अब्बास

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए कहा है कि वह सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. कोहली के फिलहाल 39 वनडे शतक हैं और वह तेंदुलकर के 49 शतकों से दस शतक दूर हैं.

एक समाचार चैनल पर जहीर ने कहा कि एक बल्लेबाज का आकलन करते समय उसका दौर, हालात और विरोधी टीमों को नहीं भूलना चाहिए. अब्बास ने कहा,‘इस समय विराट सर्वश्रेष्ठ है. वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के पास कई उम्दा बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा के स्ट्रोक्स देखने में मजा आता है. भारतीय बल्लेबाजों के पास हर तरह के स्ट्रोक्स हैं.’

ये भी पढ़ें- India vs New Zealand: कितनी शिद्दत से हार्दिक पांड्या को याद कर रहे हैं कप्तान कोहली!

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज अजहर अली और असद शफीक अभी उस स्तर तक नहीं पहुंच सके हैं. उन्होंने कहा, ‘वे हमारे खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं लेकिन अभी वे उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं कि उन पर गर्व किया जा सके. भारत इस समय शीर्ष टीम है. आईपीएल के बाद उनका स्तर काफी बेहतर हुआ है क्योंकि वे अपने खिलाड़ियों को कहीं और जाकर खेलने की इजाजत नहीं देते. भारतीय खिलाड़ियों को जबर्दस्त आर्थिक सुरक्षा मिली हुई है.’

ये भी पढ़ें- India vs New Zealand 1st ODI: क्या न्यूजीलैंड में भी दौड़ेगा भारत की जीत का घोड़ा!

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi