हमने आमतौर पर देखा है कि फैंस अपनी चाहेते क्रिकेटर्स से मिलने के लिए कई बार बाउंड्री पार पहुंच जाते हैं. बीबीएल में भी एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला. शेन वाटसन मैदान पर थे जब उनका एक नन्हा फैन फील्ड पर पहुंच गया.
मैच के बीच इनटरवल के दौरान विल अपने आइडल का ऑटोग्राफ लेने फील्ड पर पहुंच गए. विल कोई और नहीं बल्कि शेन वाटसन के ही बेटे हैं. अपने बेटे को फील्ड पर देखकर वाटसन खुश हो गए उन्होंने विल के हाथों से कैप ली और उसपर ऑटोग्राफ दिया इसके बाद उन्होंने विल की टी शर्ट पर भी साइन किया. मैदान पर फैंस इस दौरान बाप-बेटे की इस जोड़ी को चीयर करते दिखे. वाटसन ने इसके बाद अपने बेटे के साथ फोटोग्राफ भी लिए.
A moment to remember for Shane Watson and his son Will! #BBL08 pic.twitter.com/7rIdF7iqWv
— KFC Big Bash League (@BBL) January 13, 2019
इस दौरान कमेंटेटर ने 'हमने अक्सर फैंस को इस तरह फील्ड पर आकर ऑटोग्राफ लेते देखा लेकिन सेन वाटसन और विल वाटसन का यह दृश्य बहुत ही प्यारा है. यही बीबीएल है' इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया और लोगों ने इसे शेयर किया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एडम गिलक्रिसट ने भी इसे शेयर करते हुए लिखा 'यह बहुत शानदार है'.
This is cool. @FoxCricket https://t.co/PXPqYUeAlS
— Adam Gilchrist (@gilly381) January 13, 2019
शेन वाटसन ने भी इस वीडियो को शेयर किया और लिखा 'मेरे सबसे खास दोस्त, जिंदगी भर याद रहने वाला लम्हा'. साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वेाटसन फिलहाल बिगबैश लीग के आठवें सीजन में सिडनी थंडर की ओर से खेल रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.