live
S M L

अलविदा 2017: तस्वीरों में देखें, क्रिकेट के मैदान के कुछ खूबसूरत लम्हे

खेल | FP Staff | Dec 30, 2017 04:40 PM IST
X
1/ 10
यह साल महिला क्रिकेट के नाम रहा. देश ने पहली बार देश की महिला क्रिकेटरों का दम देखा. आईसीसी 2017 महिला विश्वकप में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. मिताली राज की कप्तानी में टीम ने विश्व स्तर पर अपना नाम किया. सिर्फ यहीं नहीं उनकी इस सफलते ने उन्हें अपने खिद के देश में भी वह पहचान दिलाई जिसकी वह हकदार थी.

यह साल महिला क्रिकेट के नाम रहा. देश ने पहली बार देश की महिला क्रिकेटरों का दम देखा. आईसीसी 2017 महिला विश्वकप में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. मिताली राज की कप्तानी में टीम ने विश्व स्तर पर अपना नाम किया. सिर्फ यहीं नहीं उनकी इस सफलते ने उन्हें अपने खिद के देश में भी वह पहचान दिलाई जिसकी वह हकदार थी.

X
2/ 10
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आईसीसी वर्ल्डकप में इतिहास रच दिया. मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई. आईसीसी महिला विश्व वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिताली ने ये रिकॉर्ड बनाया. मिताली राज ने वनडे करियर में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए. इससे पहले वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड के नाम था. उन्होंने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आईसीसी वर्ल्डकप में इतिहास रच दिया. मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई. आईसीसी महिला विश्व वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिताली ने ये रिकॉर्ड बनाया. मिताली राज ने वनडे करियर में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए. इससे पहले वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड के नाम था. उन्होंने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे.

X
3/ 10
यह साल विराट कोहली का साल रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में तीसरे वनडे में शतक लगाकर कोहली सबसे ज्यादा लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए. उनसे आगे बस सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं. इसी शतक के साथ वह सबसे तेज नौ हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए.

यह साल विराट कोहली का साल रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में तीसरे वनडे में शतक लगाकर कोहली सबसे ज्यादा लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए. उनसे आगे बस सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं. इसी शतक के साथ वह सबसे तेज नौ हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए.

X
4/ 10
इडन गार्डन्स के मैदान पर कुलदीप वनडे में हैट्रिक लेने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में उन्होंने मैथ्यू वैड, एश्टन एगर और पेंट कमिंस के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 50 रन से जीत दिलाई.

इडन गार्डन्स के मैदान पर कुलदीप वनडे में हैट्रिक लेने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में उन्होंने मैथ्यू वैड, एश्टन एगर और पेंट कमिंस के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 50 रन से जीत दिलाई.

X
5/ 10
वेस्टइंडीज ने 17 साल बाद इस साल इंग्लैंड को उसकी ही जमीन पर मात दी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन शाई होप और क्रेग ब्रैथवेट. होप ने इस टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक लगाए.

वेस्टइंडीज ने 17 साल बाद इस साल इंग्लैंड को उसकी ही जमीन पर मात दी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन शाई होप और क्रेग ब्रैथवेट. होप ने इस टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक लगाए.

X
6/ 10
पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर से शुरू करने की मुहिम के तहत वर्ल्ड इलेवन की टीम मेजबानों के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान गई. मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद किसी बड़ी टीम का ये अधिकारिक दौरा था. कड़ी सुरक्षा के बीच आठ सालों बाद पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हुई.

पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर से शुरू करने की मुहिम के तहत वर्ल्ड इलेवन की टीम मेजबानों के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान गई. मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद किसी बड़ी टीम का ये अधिकारिक दौरा था. कड़ी सुरक्षा के बीच आठ सालों बाद पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हुई.

X
7/ 10
मोहाली में रोहित शर्मा ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 153 गेंदों में 12 छक्के और 13 चौके लगाकर 208 रनों की पारी खेली. रोहित पहले 100 रन 115 गेंदों में बनाएं वहीं बाकि सौ रन उन्होंने 277.78 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 36 गेंदों पर जड़ दिए.

मोहाली में रोहित शर्मा ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 153 गेंदों में 12 छक्के और 13 चौके लगाकर 208 रनों की पारी खेली. रोहित पहले 100 रन 115 गेंदों में बनाएं वहीं बाकि सौ रन उन्होंने 277.78 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 36 गेंदों पर जड़ दिए.

X
8/ 10
अफगानिस्तान ने सेंट लूसिया में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 63 रनों से हरा दिया था. इस जीत के हीरो रहे थे राशिद खान ने 18 रन देकर 7 विकेट लेकर रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. राशिद खान का यह गेंदबाजी प्रदर्शन वनडे क्रिकेट इतिहास में चौथा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है.

अफगानिस्तान ने सेंट लूसिया में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 63 रनों से हरा दिया था. इस जीत के हीरो रहे थे राशिद खान ने 18 रन देकर 7 विकेट लेकर रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. राशिद खान का यह गेंदबाजी प्रदर्शन वनडे क्रिकेट इतिहास में चौथा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है.

X
9/ 10
ऑस्ट्रेलिया को अपने घरेलू मैदान पर 20 से हराकर बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया था. बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली जीत है, इससे पहले बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ जिंबाब्वे, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को ही शिकस्त दी थी. टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश से हारने वाला ऑस्ट्रेलिया चौथा देश बन गया.

ऑस्ट्रेलिया को अपने घरेलू मैदान पर 20 से हराकर बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया था. बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली जीत है, इससे पहले बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ जिंबाब्वे, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को ही शिकस्त दी थी. टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश से हारने वाला ऑस्ट्रेलिया चौथा देश बन गया.

X
10/ 10
रोहित ने इसी साल टी20 का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बी अपने नाम किया. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदों में अपना शतक जड़ा. अपने पहले 50 रन 23 गेंदों में पूरे किए. इसके बाद उनके बल्ले ने ऐसी आग उगली की अगले 50 रन 12 गेंदों में ही बन गए. पारी के 108 रन उन्होंने केवल चौके-छक्के की मदद से बनाए.

रोहित ने इसी साल टी20 का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बी अपने नाम किया. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदों में अपना शतक जड़ा. अपने पहले 50 रन 23 गेंदों में पूरे किए. इसके बाद उनके बल्ले ने ऐसी आग उगली की अगले 50 रन 12 गेंदों में ही बन गए. पारी के 108 रन उन्होंने केवल चौके-छक्के की मदद से बनाए.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी