live
S M L

हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स highlights रोमांचक शूटआउट जीतकर सेमीफाइनल में भारत

पूल ए की टॉपर है बेल्जियम, पूल बी में भारत रहा सबसे नीचे

| December 06, 2017, 09:16 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Dec 6, 2017

  • 21:17(IST)
  • 21:14(IST)

    भारतीय गोलकीपर ने बेल्जियम के आखिरी मौके को जाया कर दिया. बेहतरीन बचाव आकाश चिकते का. और इसी के साथ भारत ने यह मुकाबला शूटआउट में जीत लिया है. भारत अब हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गया है.

  • 21:13(IST)

    दोनों टीमों ने पांच में से दो -दो मौके भुनाए. अब हरमनप्रीत की बारी..और ये गोल. 

  • 21:12(IST)

    ओह आकाशदीप ने मौका गंवा दिया. गेदं पर से नियंत्रण खो बैठे. 

  • 21:11(IST)

    बेल्जियम के खिलाड़ी ने मौके को भुना कर गोल दागा. शूटआउट का रोमांच चरम पर है.

  • 21:10(IST)

    सुमित ने मौका गंवा दिया. मैच अब भी दिलचस्प बना हुआ है.

  • 21:09(IST)

    बेल्जियम के खिलाड़ी ने गोल दाग दिया स्कोर अब भी भारत के पक्ष में है 2-1

  • 21:09(IST)

    रूपिंदर पाल ने भी गोल दागा.. लेकिन बेल्जियम ने रेफरल ले लिया. रेफरल भारत के पक्ष में भारत2 - बेल्जियम 0

  • 21:07(IST)

    ललित उपाध्याय ने भारत के पहली कामयाबी दिलाई. वही आकाश चिकते ने एक और मौका बचाया. . भारत अब आगे है.  

  • 21:06(IST)

    और हरमनप्रीत ने भी पहला मौका गंवाया. शूट आउट में स्कोर भारत-0 बेल्जियम 0. आकाश चिकते ने दूसरा मौका भी बचाया.

  • 21:04(IST)

    बेल्जियम ने पहल मौका गंवा दिया है

  • 21:02(IST)

    चूंकि यह नॉक आउट मुकाबला है लिहाजा अब शूट आउट होगा..

  • 21:00(IST)

    आखिरी मिनट में भारत का जोरदार हमला. एसवी सुनील गेदं को लेकर बेल्जियम के सर्किल में पहुंच गए लेकिन सही वक्त पर पास देनेसे चूक गए. मैच खत्म हुआ. मुकाबला बराबर रहा भारत 3 बेल्जियम 3

  • 20:58(IST)

    आखिरी के दो मिनट में दोनों टीमें पूरी ताकत लगा रही हैं. 

  • 20:55(IST)

    बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन बारत ने बचाव कर लिया स्कोर अब भी 3-3 की बराबरी पर है. बेल्जियम को एक और पेनल्टी कॉर्नर 

  • 20:50(IST)

    बेल्जियम का जोरदार हमला था क्यूटर अमेरी ने भारतीय गोलपोस्ट पर हिट लगाई ..हरमनप्रीत की स्टिक से टरराकर गेंद गोलपोस्ट में चली गई. बेल्जियम ने मुकाबले में बराबरी कर ली है. भारत -3 बेल्जियम 3 आखिरी छह मिनट का खेल बचा है.

  • 20:48(IST)

    ओह ...बेल्जियम का गोल..

  • 20:44(IST)

    भारत ने बदलाव किया है . गोलकीपर आकाश चिकते, करकेरा की जगह मैदान आ गए हैं.

  • 20:43(IST)

    चौते क्वार्टर के पहले ही मिनट में दोनों टीमों ने ए-एक गोल दाग दिया. दोनों ही गोल पेनल्टी कॉर्नर से आए हैं. भारत के पास अब भी एक गोल की बढ़त है. बेल्जियम दबाव में है . भारत को यह यह दबाव बरकरार रखना होगा.

  • 20:40(IST)

    भारत का जबावी हमला. भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और ये गोल..रुपिंदर पाल की शानदार ड्रैगफ्लिक..भारत -3 बेल्जियम 2 

  • 20:39(IST)

    चौथे क्वार्टर की शुरूआत में ही बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला.. और ये गोल..बेलजियम के पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट ल्योपर्ट ने एक और गोल दाग दिया. भारत 2 , बेल्जियम -2

  • 20:36(IST)

    और इसी के साथ तीसरे क्वार्टर का खेल भी खत्म हुआ. मैच के तीनों गोल इसी क्वार्टर में हुए हैं. भारत के पास 2-1 की बढ़त है लेकिन टीम को सतर्क रहने की जरूरत है. बेल्जियम की टीम कभी भी वापसी कर सकती है. आखिरी 15 मिनट बेहद महत्वपूर्ण हैं.

  • 20:32(IST)
  • 20:29(IST)

    और अब बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला है. और ये गोल.. बेल्जियम के खिलाड़ी लोयपर्ट की ड्रैग फ्लिक भारतीय गोलकीपर के पास से सीधे गोल पोस्ट में समा गई. इस टूर्नामेंट में उनका यह सातवां गोल है. स्कोर है भारत 2, बेल्जियम 1

  • 20:24(IST)

    भारत ने चुतुराई से साथ इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. रूपिदंर पाल ने स्ट्राइक ली  लेकिन डबल ऑप्शन का इस्तेमाल किया. और फिर हरमनप्रीत ने गोल दाग दिया. भारत अब दो गोल से आगे है. भारत 2 बेल्जियम 0

  • 20:22(IST)

    और ये गोल

  • 20:21(IST)

    बेल्जियम ने पूल स्टेज में अपने तीनों मैच जीते जबकि भारत ने एक भी नहीं जीता. लेकिन  अब क्वार्टरफाइनल मुकाबले में यह टीम भारत से पिछड़ चुकी है. भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला.

  • 20:19(IST)

    दूसरे हाफ की पहली ही मिनट में भारत का जोरदार खेल. आकाश दीप के पास पर एसवी सुनील के हिट को बेल्जियम के गोलकीपर ने रोका लेकिन तब तक गोल के पास पहुंच चुके गुरजंत ने शानदार तरीके से गोल दाग दिया. भारत 1 , बेल्जियम 0 . गुरजंत का इस टूर्नामेंट में पहला गोल.

  • 20:16(IST)

    हाफ टाइम के बाद खेल फिर से शुरू हो चुका है. भारतीय टीम अब तक इस मुकाबले में पूरी तरह से बनी हुई है. और ये गोल..

  • 20:06(IST)

    भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला . मनदीप को गलत तरीके से रोकने की कोशिश की गई..पहले हाफ की समाप्ति में बस 30 सैकेंड्स बचे हैं..और हरंमनप्रीत ने मौका गंवाया. इसी के साथ हाफटाइम हो गया. पहले हाफ में भारत के गोल करने के दो बेहतरीन मौके मिले लेकिन दोनों ही बार एसवी सुनील गोल नहीं कर सके. सकोर है 0-0

हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स highlights रोमांचक शूटआउट जीतकर सेमीफाइनल में भारत

भुवनेश्वर में खेली जा रहे हॉकी वर्ल्ड लीग के क्वार्ट फाइनल मुकाबलों की तस्वीर साफ हो गई है. पूल स्टेज के मुकाबलों में मंगलवार को आखिरी दिन था.

बेल्जियम के खिलाफ मुकाबला भारत के लिए आसान नहीं रहने वाला है.  रैंकिंग में बेल्जियम तीसरे स्थान पर है जबकि भारत छठे पायदान पर है.  पूल स्टेज में भारतीय टीम एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है जबकि बेल्जियम की टीम ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करके जबरदस्त खेल का मुजाहिरा किया है.

बेल्जियम ने इस टूर्नामेंट में अबतक सबसे ज्यादा कुल 11 गोल दागे हैं जबकि उसके खिलाफ बस दो गोल ही हुए हैं. इस मामले में उसके बराबर बस जर्मनी ही है. जर्मनी के खिलाफ भी टूर्नामेंट में बस दो गोल ही हुए हैं.

भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरूआत जोरदार तरीके से की थी. वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पहले गोल दागकर बढ़त बनाई थी. लेकिन उसके बाद लचर डिफेंस के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम को बराबरी करने का मौका मिल गया था. इस पूरे टूर्नार्मेंट में बस वही एक मैच था जिसमें टीम इंडिया विरोधी टीम पर हावी होती दिखी थी.

इसके बार इग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम आखिरी क्वार्टर के कुछ वक्त को छोड़कर पूरी कर ऑफकलर रही. डिफेंस में कई गलतिया हुईं जो भारी भी पड़ी. वहीं मिडफील्ड गेंद पर कब्जा बरकरार रखना भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi