इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्डकप के लिए क्वलिफाइ करने की जंग अब और रोचक हो गई है. जिम्बाब्वे के यूएई के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में तीन रन से हारकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गया और अब अफगानिस्तान और आयरलैंड 2019 के विश्व कप क्रिकेट में जगह बनाने के लिए रास्ते खुल गए हैं.
All thanks to Zimbabwe's loss against UAE as Afghanistan are still in contention for a place in #CWCQ final and #CWC19.
Re-live their journey ahead of their final Super Six clash with complete highlights!READ https://t.co/wFvswwTp1M pic.twitter.com/WHz3miRegn
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 23, 2018
बारिश से प्रभावित हुए मुकाबले में 40 ओवर में 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को सुपर सिक्स मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत थी. मैच जीतने पर वह वेस्टइंडीज के साथ विश्व कप में जगह बनाने में सफल रहता.
लेकिन क्रेग एरविन मैन ऑफ दि मैच बने मोहम्मद नवीद की गेंद पर केवल दो ही रन ले पाए जिसके साथ घरेलू टीम की उम्मीदें धराशायी हो गयीं.
इससे पहले यूएई ने47.5 ओवर में सात विकेट खोकर235 रन बनाए थे.
उसकी तरफ से रमीज शहजाद ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए.
शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड हरारे के ही मैदान पर भिड़ेंगे और विजेता टीम 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्व कप में जगह बनाएगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
कास्टिंग काउच लड़कियों के कन्सेंट से होता है, कहकर उन्होंने रेप जैसी स्थिति को नॉर्मलाइज करने की कोशिश की है
अमूमन होता यह है कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को टास्क दिया जाता है लेकिन इस स्कूल ने छात्रों की बजाय उनके माता पिता को टास्क दिया है
बताया जाता कि इस दिन गंगा स्नान करने से जन्मों के पाप से मुक्ति पाई जा सकती है
ग्रेटर नोएडा में एक 11वीं क्लास की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है
ओबामा प्रशासन के 2015 के इस फैसले से अब तक 71, 000 एच-1 बी वीजा धारकों की पत्नियों को फायदा हुआ, जिसमें 90 प्रतिशत भारतीय हैं