live
S M L

विश्‍व कप में जर्सी पर 'तीन स्‍टार्स' लगाकर मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

इसी साल मई में शुरू होने वाले विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया के लिए नई जर्सी तैयार की गई

Updated On: Mar 01, 2019 07:26 PM IST

FP Staff

0
विश्‍व कप में जर्सी पर 'तीन स्‍टार्स' लगाकर मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

क्रिकेट विश्‍व कप शुरू होने में अब 100 दिन से भी कम का समय बचा है और इसके लिए सभी टीमों की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है. भारतीय टीम का टूर्नामेंट के दौरान उत्‍साह बनाने के लिए नई जर्सी को लॉन्‍च कर दिया गया है, जो टीम का टूर्नामेंट में हौंसला बढ़ाएगी.

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले वनडे की पूर्व संध्‍या शुक्रवार को भारतीय कप्‍तान विराट कोहली और एमएस धोनी ने अनावरण किया, जिसे टीम इंडिया विश्‍व कप के दौरान पहनेगी. इस मौके पर कोहली और धोनी के साथ हरमनप्रीत कौर, जेमिता, अजिंक्‍य रहाणे  और पृथ्‍वी शॉ भी मौजूद थे.

टीम के साथ यह जर्सी काफी खास है, क्‍योंकि जर्सी के अंदर तीन स्‍टार्स हैं, जो टूर्नामेंट में टीम को कमजोर नहीं होने देगी. इन तीन स्‍टार्स का मतलब तीन विश्‍व कप दो वनडे और एक टी20 से हैं. स्‍टार्स के साथ खिताब की तारीख, स्‍कोर, टीम इंडिया के स्‍थानों के निर्देशांक भी हैं.

फोटो साभार: ट्विटर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi