live
S M L

महिला क्रिकेट : दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने भारत ए को छह विकेट से रौंदा

 वनिता वी आर के अलावा चल नहीं सकीं भारत ए की अन्य बल्लेबाज

Updated On: Mar 20, 2018 07:34 PM IST

FP Staff

0
महिला क्रिकेट : दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने भारत ए को छह विकेट से रौंदा

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 अभ्यास मैच में मुंबई में मंगलवार को भारत ए को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड टीम ने भारत ए को 45 रन से हराया था.

भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर सिर्फ 85 रन बनाए. भारत ए के लिए वनिता वी आर ने 51 गेंद में 40 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका. अरुंधति (10) और अतिरिक्त (11) के अलावा उसके स्कोर में दोहरे अंकों में कुछ नहीं जुड़ा. चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सकीं. इंग्लैंड के लिए मध्यम तेज गेंदबाज कैटी जार्ज ने छह रन देकर चार विकेट लिए. कप्तान डेनियली व्याट ने दो विकेट चटकाए.

इसके बाद इंग्लैंड टीम ने चार विकेट पर 210 रन बनाए और पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाज नताली स्किवेर 54 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुईं. कप्तान व्याट ने 46 और टैमी ब्यूमोंट ने 31 रन बनाए. इंग्लैंड महिला टीम ने ये दोनों अभ्यास मैच त्रिकोणीय सीरीज की तैयारी के मद्देनजर खेले थे. 23 मार्च से शुरू होने वाली इस त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi