live
S M L

West Indies vs England 1st ODI: इंग्लैंड ने हासिल की रिकॉर्ड-तोड़ जीत...

जेसन रॉय और जो रूट के शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने महज चार विकेट गंवाकर ही हासिल किया 361 रन का टारगेट

Updated On: Feb 21, 2019 09:22 AM IST

FP Staff

0
West Indies vs England 1st ODI: इंग्लैंड ने हासिल की रिकॉर्ड-तोड़ जीत...

लंबे वक्त से आईसीसी की रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर मौजूद इंग्लैंड की टीम को इस साल उसी की धरती पर होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जाता है. टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने पहले वनडे मुकाबले में मेजबान कैरेबियाई टीम को छह विकेट से पराजित करके रिकॉर्ड-तोड़ जीत हासिल करके जता दिया कि उसे यह मुकाम क्यों हासिल है..

बाद में बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की टीम ने 361 रन के टारगेट को हासिल किया जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा टारगेट है जिसे हासिल किया गया है.

 

इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय ने 85 गेदों पर 123 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को इस टारगेट को चेज करने में जोरदार मदद की तो वहीं जो रूट ने भी 102 रन की पारी खेली.

इससे पहले मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 360 रन का स्कोर खड़ा किया. वर्ल्ड कप के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर चुके क्रिस गेल ने 129 गेंदों पर 135 रन की शतकीय पारी खेली. विंडीज की पारी में कुल 23 छक्के लगे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi