live
S M L

15 साल बाद पाकिस्तान में खेलने तो जाएगी वेस्टइंडीज की टीम लेकिन....

वेस्टइंडीज की टीम कराची में तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी

Updated On: Jan 24, 2019 11:08 PM IST

FP Staff

0
15 साल बाद पाकिस्तान में खेलने तो जाएगी वेस्टइंडीज की टीम लेकिन....

पाकिस्तान में एक तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी तो हो गई है लेकिन अब भी इस देश में सुरक्षा का डर विदेशी खिलाड़ियों को लगातार कता रहा है. वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट इस मीहने पाकिसतान के दौरे के लिए राजी तो हो गई है लेकिन उसकी कप्तानी स्टैफनी टेलर ने सुरक्षा कारों से यह दौरा करने से इनकार कर दिया है.

उनका गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज की महिला टीम की कमान मेरिसा गुलेरिया को सौंपी गई है जो इससे पहले 74 वनडे और 120 टी20 मुकाबलों में वेस्टइंडीज की कप्तानी कर चुकी हैं. क्रिकबज के मुकाबिक कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने साफ किया ह कि बोर्ड यह खिलाड़ियों की मर्जी पर छोड़ा था कि वे इस दौरे में शामिल हों या नहीं.

वेस्टइंडीज की महिला टीम करीब 15 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी. दरअसल इस टीम को पाकिस्तान के साथ  आईसीसी वींमस चैंपियनशिप के तीन वनडे मुकाबले दुबई में खेलने थे जिससे पहले उसकी टीम अब तीन टी20 मुकाबले पाकिस्तान में खेलने के लिए राजी हो गई है.  ये तीनों मुकाबले कराची में 31 जनवरी, एक फरवरी और तीन फरवरी को खेले जाएंगे.

साल 2016 के महिला टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन वेल्टइंडीज की टीं आईसीस रैंकिंग में चौथी पोजिशन पर ह जबकि पाकिस्तान की टीम उससे कप्तान पायदान पीछे सातवें नंबर पर है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi