live
S M L

West Indies vs Sri Lanka, 1st Test, Day 4: हार टालने के लिए जूझ रही है श्रीलंका

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी चौथे दिन लंच के बाद सात विकेट पर 223 रन पर घोषित कर दी जिससे उसने श्रीलंका को जीत के लिए 453 रन का लक्ष्य दिया

Updated On: Jun 10, 2018 02:18 PM IST

Bhasha

0
West Indies vs Sri Lanka, 1st Test, Day 4: हार टालने के लिए जूझ रही है श्रीलंका

सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस भले ही शतक की ओर बढ़ रहे हो लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंकाई टीम पहले टेस्ट को बचाने के लिए जूझ रही है.

मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन लंच के बाद सात विकेट पर 223 रन पर घोषित कर दी जिससे उसने श्रीलंका को जीत के लिए 453 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में श्रीलंका ने स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 176 रन बना लिए थे जिसमें मेंडिस 94 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे. अंतिम दिन उन्हें 277 रन बनाने होंगे और टीम उम्मीद कर रही होगी कि उनके कप्तान दिनेश चांडीमल उनकी पारी को मजबूती देने के लिए फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे क्योंकि वह 15 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

हालांकि इसकी संभावना काफी कम है क्योंकि टेस्ट मैच की चौथी पारी में लक्ष्य हासिल करने का विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जो उसने 203 में एंटीगा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन हासिल कर किया था. पिच पर काफी अलग तरह का बाउंस देखने को मिल रहा है जिससे गेंद अंतिम दिन और परेशान करेगी.

मेंडिस ने अभी तक 186 गेंद खेलकर 94 रन की नाबाद पारी में दो छक्के और नौ चौके जमाए हैं. उन्हें 42 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था जब विकेटकीपर शेन डॉरिच ने लेग स्पिनर देवेंद्र बीशू की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi