लंबे वक्त बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई किसी पहली इंटरनेशनल महिला क्रिकेट टीम यानी वेस्टइंडीज ने टी 20 सीरीज को पहले ही 2-0 से जीतकर अपने नाम कर लिया था और तीसरे मैच में पाकिस्तान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी जिसे निदा दार ने बचा लिया.
निदा दार की अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 12 रन से शिकस्त दे कर सीरीज नें आखिरकार एक जीत हासिल कर ली.वेस्टइंडीज की टीम शुरूआती दो मैच जीत कर पहले ही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला अपने नाम कर चुकी थी.
Pakistan Women win by 12 runs!
Nida Dar's fifty followed by a disciplined bowling performance helps the hosts beat Windies Women in the final T20I in Karachi. #PAKvWI
SCORECARD https://t.co/MLQ4aef3OW pic.twitter.com/fScPoAG6Sd
— ICC (@ICC) February 3, 2019
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट 150 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए.
पाकिस्तान के लिए निदा ने पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 40 गेंद में 53 रन की पारी खेल. वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू कर रही करिश्मा रामहरक सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज डायंड्रा डोटिन ने 29 गेंद में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली लेकिन टीम उनकी तेज शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी. पाकिस्तान के लिए अनम अमीन ने तीन और सना मीर ने दो विकेट लिए. प्लेयर ऑफ द मैच निदा ने गेंद से भी कमाल किया और उन्होंने एक विकेट चटकाया.
(Input Bhasha)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.