दो बार की चैंपियन रही वेस्टइंडीज टीम 2019 में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिए शुक्रवार से शुरू हो रहे क्वालिफायर मुकाबले में खेलेगी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले विश्व कप को दस टीमों तक सीमित रखने के विवादित फैसले की सबसे बुरी गाज 1975 और 1979 के चैंपियन वेस्टइंडीज पर ही गिरी है.
विश्व कप 2007 में 16 टीमों ने भाग लिया था जबकि 2011 और 2015 में 14 टीमें ही खेली थी.
क्रिकेट की आर्थिक महाशक्ति भारत 2007 विश्व कप में तीन मैचों के बाद ही बाहर हो गया था जिससे आईसीसी को काफी घाटा भी उठाना पड़ा.
अब 2019 और 2023 में नये प्रारूप के तहत टीमों को कम से कम नौ मैच खेलने को मिलेंगे. अभी तक शीर्ष आठ टीमों की ही 47 दिन तक इंग्लैंड और वेल्स् में चलने वाले इस टूर्नामेंट में जगह पक्की है. वेस्टइंडीज शीर्ष दस में नहीं है जिससे उसे क्वालिफायर खेलना पड़ रहा है.
इसमें उसके मुकाबिल अफगानिस्तान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, स्काटलैंड, हांगकांग, पापुआ न्यू गिनीया, नीदरलैंड, यूएई और नेपाल होंगे. यह क्वालिफायर टूर्नामेंट 25 मार्च तक चलेगा.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप क्वालीफायर अभ्यास मैच में ही उसे अफगानिस्तान की टीम ने हरा दिया. ऐसे में वेस्ट इंडीज की टीम वर्ल्डकप कैसे खेल पाएगी, इस पर अभी से संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कभी अपने तेज गेंदबाजों के दम पूरी दुनिया भर के बल्लेबाजों के अंदर खौफ भर देने वाली टीम इस समय दुनिया की टॉप 8 टीमों में शामिल नहीं है.
ग्राहक जोड़ने के मामले में फरवरी महीने में जियो ने अपने प्रतिद्वंदी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को बड़ी संख्या में पछाड़ दिया है
Europe on sale ऑफर के अंतर्गत टिकट बुकिंग करवाने पर यात्रियों को 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट इकोनॉमी क्लास में भारत से यूरोप में किसी जगह की टिकट बुकिंग करवाने पर मिलेगा
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा था कि भारत के विकास में चार-पांच राज्य रोड़ा बन रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके पीछे की मुख्य वजह को बताना उचित नहीं समझा
कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें देश के जाने-माने बाबाओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगे और उन्हें दोषी भी ठहराया गया है
इस केस से जुड़ी 10 मुख्य बातें