live
S M L

दिसंबर में बजेगी कोहली-अनुष्का की शादी की शहनाई!

विराट ने बोर्ड से दिसंबर में मांगी है 'पर्सनल' वजह से छुट्टी, अनुष्का भी दिसंबर में नहीं करना चाहती कोई शूटिंग

Updated On: Nov 02, 2017 04:10 PM IST

FP Staff

0
दिसंबर में बजेगी कोहली-अनुष्का की शादी की शहनाई!

दिवाली के मौके पर अपने एक विज्ञापन के जरिए अपने फैंस को तोहफा देने वाले विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्द ही अपने फैंस को एक और तोहफा दे सकते हैं. अब दिवाली का जश्न खत्म हो चुका है लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के फैंस के लिए जश्न मनाने का एक और मौका सामने आ सकता है.

एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस साल दिसंबर में शादी कर सकते हैं.

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने दिसंबर में होने वाले श्रीलंका टूर में मैच न खेलने की अर्जी दी है. यानि को वो दिसंबर महीने में छुट्टी चाहते हैं.बोर्ड  को दिसंबर में दी अपनी छुट्टी की अर्जी में कोहली ने छुट्टी का कारण ‘पर्सनल’ लिखा है.

सिर्फ इतना ही नहीं अनुष्का के कुछ करीबी दोस्तों ने बताया है कि वो भी दिसंबर महीने में कोई शूटिंग नहीं करना चाहती हैं. तो क्या दोनों इस दिसंबर में शादी करने की सोच रहे हैं या फिर शादी का फैसला हो चुका है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन वेबसाइट के मुताबिक यह तो तय है कि इन दोनों के बीच कोई बड़ा फैसला होने वाला है

हाल ही में विराट और अनुष्का ने मान्यवर के एक विज्ञापन में साथ काम किया. ये विज्ञापन एक शादी की थीम पर आधारित था जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ 7 वचन की कसमें निभाते दिखे. अब लगता है कि दोनों जल्द ही असल जिंदगी में ऐसा करते दिखेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi