आयरलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेल रही टीम पाकिस्तान की टीम इस बार नई किट के साथ मैदान पर उतरी है. लेकिन इस नई किट को लेकर पाकिस्तान टीम के लिए विवाद खड़ा हो गया है. विवाद की वजह है पाकिस्तानी टीम की ड्रेस का स्वेटर जिस पर से हरा रंग गायब हो गया है. टीम मैनेजमेंट को इसका बात का एहसास नहीं था. इस बात पर पीसीबी का ध्यान पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के ट्वीट करने के बाद गया. अखरम ने ट्वीट करके पीसीबी से इस पर सवाल किया. पाकिस्तान की पुरानी किट के स्वेटर पर नीचे की ओर हरे रंग की पट्टी हुआ करती थी.
अकरम ने टीवी चल रही मैच की फोटो खींचकर टि्वटर पर डाली. इसके साथ लिखा, 'हमारे स्वेटर से हरी पट्टी कहां चली गई? यह ठीक बात नहीं.' उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद काफी लोगों ने इस बारे में ट्वीट किए.
Where is the green stripe gone from our sweater ? Not cool . pic.twitter.com/KLRFD39MqJ
— Wasim Akram (@wasimakramlive) May 12, 2018
पाकिस्तानी अकरम के ट्वीट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर जवाब दिया, 'वसीम अकरम इस ओर ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया. हम गंभीरता से इस मामले की जांच करेंगे.'
Thank you @wasimakramlive for pointing this out. We are going to seriously inquire into the matter. https://t.co/5FOgzrNAPa
— PCB Official (@TheRealPCB) May 13, 2018
यह पहली बार है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नेशनल टीम की किट को लेकर जांच करेगी. पाकिस्तान टीम की किट बाहर से तैयार होती है और बोर्ड केवल इनपुट देता है. इसके चलते तैयार हुई किट की जांच नहीं हो पाती. वैसे पिछले साल यूएई में हुई सीरीज में भी किट से हरा रंग गायब था. पाकिस्तान ने हाल के सालों में टेस्ट में क्रीम रंग को फिर से जर्सी और किट में शामिल किया है. बाकी देश सफेद रंग को अपना रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.