बॉल टेंपरिंग के कारण एक साल का बैन झेल रहे डेविड वॉर्नर की तमाम कोशिशों के बावजूद भी वह लोग उन्हें इस विवाद को भूलने नहीं दे रहे हैं. हाल ही में सिडनी प्रीमियर लीग में एक मैच के दौरान वॉर्नर को स्लेज किया गया जिससे वह इतना परेशान हो गए कि मैच छोड़कर वापस पवेलियन लौट गए.
न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर कॉम्पटीशन में वेस्टर्न सबअर्ब्स और का मुकाबला चल रहा था. वॉर्नर रैंडविक पीटरशैम की ओर से इस मैच में खेल रहे थे. ओपनिंग करने आए वॉर्नर 35 रन बनाकर क्रीज मौजूद थे. उसी दौरान टेस्ट क्रिकेटर फिल ह्यूज के भाई जेसन ह्यूज ने उन्हें स्लेज करना शुरू किया. उनकी बातों से वॉर्नर इतना आहात हुए कि फील्ड छोड़कर वापस लौट गए. अंपायर ने इस ह्यूज द्वारा की गई टिप्पणी सुनी तो नहीं लेकिन उन्होंने साफ किया कि वॉर्नर ने उन्हें बताया कि वह वापस जा रहे हैं. हालांकि थोड़े समय बाद वह क्रीज पर वापस आए और अंपायर ने स्थिति समझते हुए उन्हें पारी जारी रखने की अनुमति दी. वापसी के बाद वॉर्नर और 157 रनों की नाबाद पारी खेली.
Weirdness in Sydney Grade cricket. Dave warner, on 35, just walked off the field in the middle of the over. Told the umpire “I’m removing myself from the game”. Apparently it was because of a sledge. He walked off, then came back out to bat 2 mins later. #Cricket pic.twitter.com/jX0lihgLxU
— Brendan Bradford (@1bbradfo) October 27, 2018
मैच के टी ब्रेक और दिन का खेल खत्म होने पर जब मीडिया ने वॉर्नर से बात करने की कोशिश की तो वॉर्नर ने कुछ भी बोलने से माना कर दिया. दोनों में से किसी भ क्लब ने कोई बयान नहीं दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.