आक्रामकता उनकी बल्लेबाजी की पहचान है और भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि यदि वही चली गई तो पता नहीं वह क्या करेंगे.
कोहली ने अपने वनडे कैरियर का 34वां शतक जमाकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत को 124 रन से जीत दिलाई.
कोहली ने मैच के बाद कहा ,‘मैं इस साल 30 बरस का हो जाउंगा और 34-35 की उम्र में भी इसी तरह खेलना चाहूंगा. यही वजह है कि मैं इतना जिं करता हूं क्योंकि मुझे आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है. अगर यही नहीं रहा तो पता नहीं मैं मैदान पर क्या करूंगा.’
उन्होंने कहा ,‘मैं इसे बचाकर रखना चाहता हूं. मैं कसरत करता हूं और अपनी खुराक पर नियंत्रण रखता हूं. टीम को जब जरूरत होती है, अपना योगदान देता हूं. एक खिलाड़ी को इस तरह के दिन का इंतजार होता है.’
कोहली ने कहा कि उनका यह शतक खास है क्योंकि पूरी पारी में उन्होंने अपने खेल में बदलाव किया.
उन्होंने कहा ,‘अंतरराष्ट्रीय रन आसान नहीं होते. वे बड़ी मुश्किल से मिलते हैं. आपको उनकी रफ्तार और उछाल के अनुरूप खेल में बदलाव करना होता है.’
फिटनेस समस्याओं से जूझ रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6-0 से जीत भी संभव है लेकिन कोहली ने अभी इस बारे में कयास लगाने से इनकार किया.
उन्होंने कहा ,‘ आखिरी टेस्ट समेत हमने लगातार चार मैच जीते हैं और मुझे टीम पर गर्व है लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.