live
S M L

कोहली का विराट संदेश, डर के आगे जीत है

कोहली ने दिया, अगर बोल्ड नहीं खेलेंगे, तो कभी न जान पाएंगे का संदेश

Updated On: Dec 24, 2016 03:46 PM IST

IANS

0
कोहली का विराट संदेश, डर के आगे जीत है

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में जीत की कोशिश करते हुए हार जाने का उनको बिल्कुल अफसोस नहीं है.

दरअसल, एक स्पोर्ट्स ड्रिंक कंपनी ने लोगों को प्रेरित करने के लिए एक नए अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का मकसद लोगों के दिल से डर खत्म कर आगे आ कर अपनी जिंदगी जीने का संदेश देना है. इसी अभियान के लिखे एक खुले खत में विराट कोहली ने यह कहा है.

कोहली ने एक खुला खत लिखकर 'अगर बोल्ड नहीं खेलेंगे, तो कभी न जान पाएंगे' का संदेश अपने प्रशंसकों को देने की कोशिश की है. यह अभियान उन लोगों को प्रेरित करने के लिए है, जो सामाजिक कलंक, असफलता आदि के डर से बाहर नहीं आते हैं

भारतीय कप्तान विराट ने खत में कहा है, ‘जब मैं परंपरा के विपरीत कोई फैसला करता हूं, तो मुझे नहीं पता होता है कि यह सही होगा या नहीं. मुझे नहीं पता होता है कि मैं सफल होउंगा या नहीं.’

हाल ही में आईसीसी की वनडे टीम के कप्तान चुने गए कोहली ने कहा, ‘मुझे एक बात पता होती है कि चाहे यह कितना भी बोल्ड या डरावना लगे, लेकिन जब समय आता है तो मुझे यह कदम उठाना पड़ता है, मुझे अपने डर को त्यागकर कदम उठाना पड़ता है, जैसा कि दो साल पहले एडिलेड टेस्ट में मैंने किया.’

कोहली ने 2014 में खेले गए एडिलेड टेस्ट मैच का उदाहरण देते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ से संतुष्ट होने की जगह हमने जीतने की कोशिश की और हार गए. उस दिन हम इतिहास बदल सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन क्या मुझे उस कदम पर पछतावा है? बिल्कुल भी नहीं.‘

कोहली ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि मेरे सामने अगर फिर वैसी स्थिति आएगी, तो फिर से मैं वही करूंगा और ऐसा सिर्फ क्रिकेट में नहीं होगा. मेरा विश्वास करें, किसी भी फैसले को न करने के पछतावे के साथ जीने से अच्छा है कि आप उस साहसी फैसले के परिणाम के साथ जिएं.’ कोहली ने नए साल में अपने प्रशंसकों को मंत्र भी दिया और कहा कि आप सिर्फ अपने दिल की बात सुनें.

कोहली ने कहा, ‘नए साल के लिए मेरा मंत्र है, मैं वही करूंगा, जो मैं हमेशा करता आया हूं. मैं अपने दिल की बात सुनूंगा, अपने फैसले करूंगा, क्योंकि किसे पता कल हम कौन सी मंजिल, कौन से मुकाम पाएंगे? पर एक बात जरूर है, अगर बोल्ड नहीं खेलेंगे, तो कभी ना जान पाएंगे.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi