भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में पारी और 53 रन से रौंदते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली. इस मैच को जीतते ही ना केवल टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए बल्कि कप्तान विराट कोहली भी कप्तानी में नए आयाम छूते जा रहे हैं
पॉन्टिंग-स्टीव का तोड़ा रिकॉर्ड
कोहली श्रीलंका में 4 टेस्ट जीतने वाले इकलौते विदेशी कप्तान बन गए हैं. उन्होंने यहां 3 टेस्ट जीतने का रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, लगातार सीरीज जीतने के मामले में कोहली ने स्टीव वॉ को पछाड़ दिया. वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 7 टेस्ट सीरीज जीती थी. बतौर कप्तान कोहली ने लगातार आठवीं टेस्ट सीरीज जीती है. अब केवल पोंटिंग उनसे आगे हैं. जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीती थीं.
विदेशी धरती पर जीत में धोनी के बराबर
विदेश में जीत के मामले में विराट अब धोनी के बराबर हैं. उनकी यह छठी जीत है. विराट ने बतौर कप्तान विदेश में 5 टेस्ट जीतने वाले राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है.
कोहली के नाम 'विराट' रिकॉर्ड
टीम इंडिया पहली विदेशी टीम बनी भारत जिसने सिंहालीज स्पोर्ट्स क्लब में 3 टेस्ट मैच जीते हैं. विराट कोहली 4 टेस्ट मैच जीत चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ उसकी धरती पर. उन्होंने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने बतौर कप्तान श्रीलंकाई धरती पर तीन टेस्ट मैच जीते थे.
विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में विराट, एमएस धोनी के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कोहली बतौर कप्तान विदेशी धरती पर 6 टेस्ट मैच जीत चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.