टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस वक्त अपने रंग में है. दुनिया का कोई कोना हो , कोहली वहां पहुंचकर रन बरसा रहे हैं. कोहली की बैटिंग के अलावा उनकी फिटनेस भी उनके फैंस को दीवाना बनाती है. कोहली इस वक्त टीम इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक है.
कोहली की फिटनेस के चलते इनकी डायट भी हमेशा चर्चा में रहती है और अब एक सरकारी संस्थान ने कोहली की डायट को लेकर एक ऐसा सुझाव दिया है जो चर्चा के केन्द्र में है. दरअसल मध्य प्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ ने बीसीसीआई को बाकायदा एक पत्र लिखकर कोहली से गुजारिश की है कि वह ग्रिल्ड चिकन की बजाय उनके केंद्र के कड़कनाथ चिकन का उपयोग किया करें.
इस खत मे लिखा गया है कि , ‘ मीडिया के जरिए पता चला है कि कोहली ग्रिल्ड चिकन खाने के शौकीन हैं. हम यब बताना चाहते हैं कि यह चिकन हाइ कोलेस्ट्रोल और वसा वाला होता है. इसकी बजाय आप हमारा कड़कनाथ चिकन खाएं. यह चिकन लो कोसेस्ट्रॉल वाला होता है और इसमें काफी प्रोटीन और आयरन होता है.
Krishi Vigyan Kendra, Jhabua (Madhya Pradesh) writes to BCCI and Indian captain Virat Kohli asking them to now consider eating 'Kadaknath' chicken due to its low cholesterol and fat content. pic.twitter.com/DH4GVNDGC5
— ANI (@ANI) January 2, 2019
इस चिट्ठी में बताया गया है कि कैसे हैदराबाद में हुई नेशनल रिसर्च मीटिमं में भी इस बात की मोहर लग गई है कि झाबुआ का कड़कनाथ चिकन ही बेस्ट है लिहाजा कोहली और बाकी टीम इंडिया के सदस्य इसे ही खाएं.
दरअसल कोहली ने कुछ दिन पहले गौरव कपूर के शो में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जब टीम के ट्रेनर शंकर बसु उनसे थोड़ी मसल्स बढ़ाने के लिए कहते तब वह रेड मीट बढ़ा देते हैं और इसके लिए ग्रिल्ड चिकन का सेवन करते हैं.
संभवत: इसी इंटरव्यू को देखकर ही झाभुआ के इस सरकारा केंद्र ने कोहली को अपने चिकन कड़कनाथ के सेवन की सलाह दी होगी. अब देखना होगा कि क्या कोहली इस सलाह पर अमल करते हैं या नहीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.