live
S M L

इयान चैपल ने कहा भारत की गेंदबाजी शानदार लेकिन बल्लेबाजी नहीं है सर्वश्रेष्ठ

चैपल ने कहा, ‘ यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाजी टीम नहीं है. मैंने इससे पहले भारत के बेहतरीन बल्लेबाजी संयोजन को देखा है.’

Updated On: Jan 09, 2019 08:39 AM IST

Bhasha

0
इयान चैपल ने कहा भारत की गेंदबाजी शानदार लेकिन बल्लेबाजी नहीं है सर्वश्रेष्ठ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण और क्षेत्ररक्षण दल’ है लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के कहीं भी करीब नहीं है.

भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से हराकर 71 साल के इंतजार को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की.

इस ऐतिहासिक जीत से कोहली की टीम की प्रशंसा हो रही है. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ पर यह पूछने पर कि क्या यह भारत की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीम है तो चैपल ने कहा, ‘मैंने जो देखा है, उसके हिसाब से यह भारतीय टीम देश का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण का दल है जो सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम भी है.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाजी टीम नहीं है. मैंने इससे पहले भारत के बेहतरीन बल्लेबाजी संयोजन को देखा है.’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस बल्लेबाजी लाइन अप को वह सर्वश्रेष्ठ मानते हैं.

Cricket - England v India - Third Test - Trent Bridge, Nottingham, Britain - August 21, 2018 India's Jasprit Bumrah at the end of play Action Images via Reuters/Paul Childs - RC1E8A6A8D90

चेतेश्वर पुजारा सीरीज में शीर्ष स्कोरर रहे और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के हकदार बने. चैपल ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाकर बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कुल मिलाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पस्त कर दिया. उन्होंने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से ज्यादा स्विंग हासिल की.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय तेज गेंदबाजों की सीम पॉजीशन बहुत अच्छी थी. उन्होंने पूरे समय इसे ऊपर ही रखा और शायद इसी कारण वे गेंद को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से ज्यादा स्विंग कराने में सफल रहे.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi