बीते एक साल में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीत कर टीम इंडिया ने साबित किया है कि वह इस साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत दावेदार है. भारतीय बल्लेबाजी का टॉप ऑर्डर इस वक्त दुनिया का सबसे खतरनाक टॉप ऑर्डर माना जाता है लेकिन नंबर चार की पोजिशन के बल्लेबाज की पहेली हमेशा चर्चा में रही है.
हालांकि काफी हद तक अंबाती रायुडू इस नंबर पर सेट हो गए हैं लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की मानें को उनके दिमाग में इस नंबर के कुछ और ही प्लान चल रहा है. क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा है कि वर्ल्ड जैसे बड़े टूर्नामेंट में वह नंबर चार की पोजिशन पर विराट कोहली के बल्लेबाजी करा कर विरोधी टीमों को चौंका सकते हैं.
शास्त्री का कहना है, ‘ भारत के टॉप थ्री बल्लेबाजों की खासियत यह है कि इन्हें अलग भी किया जा सकता है. जैसे विराट कोहली को नंबर चार पर भी खिलाया जा सकता है और उनकी जगह नंबर तीन पर किसी और बल्लेबाज को उतारकर टीम का बैलेंस दुरुस्त किया जा सकता है. वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में बल्लेबाजी ऑर्डर मे इतना लचीलापन होना जरूरी है.’
यह भी पढ़े: सरहद पार भी लोगों को दिखती है कोहली में इमरान की झलक...
शास्त्री ने साफ किया कि क्यों वर्ल्ड कप में वह विराट को नंबर चार पर उतार सकते हैं. उनका कहना है, इंग्लैंड में अगर किसी मुकाबले में गेंदबाजों के मुफीद माहौल है तो रायुडू या किसी और को नंबर तीन पर उतार कर कोहली को नंबर चार पर उतारा जा सकता है. मुझे बाइलेटरल सीरीज की फिक्र नहीं लेकिन वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में, मैं अपने बेस्ट बल्लेबाज को जल्दी नहीं गंवाना चाहता.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.