live
S M L

राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजे गए 'किंग कोहली'

राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस साल के खेल अवॉर्ड दिए

Updated On: Sep 25, 2018 05:39 PM IST

FP Staff

0
राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजे गए 'किंग कोहली'

मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में इस साल के खेल पुरस्कार दिए गए. इस साल भारतीय कप्तान विराट कोहली और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया है.

साल 2016 में भी कोहली के नाम चर्चा हुई थी, लेकिन उन्हें तब चुना नहीं गया था. सचिन तेंदुलकर (1997) और महेंद्र सिंह धोनी (2007) के बाद खेल रत्न पाने वाले वह तीसरे क्रिकेटर हैं.

बीसीसीआई ने 2016 और 2017 में भी उनके नाम की सिफारिश की थी लेकिन 2016 में साक्षी मलिक, पीवी सिंधू और दीपा करमाकर के रियो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन के कारण वह इस खिताब के लिए नहीं चुने गए. पिछले साल पूर्व हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह और पैरा एथलीट देवेन्द्र झझारिया को यह पुरस्कार दिया गया था. ये है इस साल के पुरस्कार विजेता

राजीव गांधी खेल रत्न - विराट कोहली (क्रिकेट), मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग).

अर्जुन अवॉर्ड - नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), जिनसन जॉनसन (एथलेटिक्स), हिमा दास (एथलेटिक्स), एन. सिक्की रेड्डी (बैडमिंटन), सतीश कुमार (बॉक्सिंग), स्मृति मंधाना (क्रिकेट), मनप्रीत सिंह (हॉकी), सविता पुनिया (हॉकी), कर्नल रवि राठौड़ (पोलो), अंकुर मित्तल (शूटिंग), राही सर्नोबत (शूटिंग), श्रेयसी सिंह (शूटिंग),  जी.साथियान (टेबल टेनिस), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), सुमित (रेसलिंग), रोहन बोपन्ना (टेनिस), पूजा कादियान (वुशु), शुभंकर शर्मा (गॉल्फ), अंकुर धाम (पैरा एथलेटिक्स), मनोज सरकार (पैरा बैडमिंटन)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi