live
S M L

विराट कोहली के शतक का 15 जनवरी के साथ क्या है 'किस्मत कनेक्शन'!

पिछले तीन साल से हर बार15 जनवरी के दिन विराट के बल्ले से होता है यह कमाल

Updated On: Jan 16, 2019 06:02 PM IST

FP Staff

0
विराट कोहली के शतक का 15 जनवरी के साथ क्या है 'किस्मत कनेक्शन'!

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकबले में शतक जड़ कर साल 2019 का धमाकेदार आगाज कर दिया है. कोहली क शतक की बदौलत भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी तो कर ही ली है साथ है कोहली को 112 गेदों पर उनकी 104 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.

लेकिन अगर आप कोहली के फैन हैं तो इतनी जानकारी आपके लिए काफी नहीं है. मंगलवार को एडिलेड में खेली गई कोहली की इस शतकीय पारी की एक बात बेहद खास थी और यह बात थी 15 जनवरी की तारीख. यब एक बहुत बड़ा इत्तेफाक है कि पिछले तीन बार से को कोहली 15 जनवरी के दिन शतक जड़ रहे हैं. यानी मंगलवार को यह लगातार तीसरी 15 जनवरी थी जब कोहली के बल्ले से शतक निकला था.

साल भर पहले यानी 15 जनवरी 2018 को  साउथ अफ्रीकी और भारत के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कोहली के बल्ले से शतक निकला था. हालांकि उनका यह शतक भारत की उस टेस्ट में 135 रन की हार के साथ ही जाया चला गया था.

 

लेकिन इस मुकाबले से एक साल पहले यानी 15 जनवरी, 2017 को भारतयी टीम पुणे वनडे मे इंग्लैंड के खिलाफ 350 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी. कोहली ने उस मुकाबले में 105 गेंदों पर 122 रन की शानदार पारी खेल कर 11 गेंद बाकी रहते भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. इस मैच में 76 गेंदों पर 120 रन की पारी खेलने वाले केदार जाधव मैन ऑफ द मैच बने थे.

इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि 15 जनवरी का दिन विराट कोहली के लिए कितना खास है और उसी दिन वह पिछले तीन सालों से साल की अपनी पहली सेंचुरी जड़ रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi